संदीप देव। आप सभी सनातनधर्मियों को वसंत पंचमी और सरस्वती पूजा की ढेर सारी शुभकामनाएं। माता सरस्वती की कृपा सभी सनातनियों पर बनी रहे।
आज ज्ञान की देवी के आशीर्वाद से आदि शंकराचार्य और अद्वैत दर्शन पर Kurukshetra Gurukulam Foundation(KGF) से एक ऐसे कोर्स को आरंभ करने जा रहे है, जिसकी आवश्यकता आज सनातन समाज को है। माता शारदा की सर्वज्ञ पीठ की स्वीकृति के बाद ही शंकर शंकराचार्य बने थे। मां शारदा के आशीर्वाद अर्थात ज्ञान के बिना सनातन का पुनरुद्धार संभव नहीं है।
आप सभी को मेरा स्वभाव पता है। जब ‘भारत तेरे टुकड़े होंगे’ का नारा इस देश में लगा था तो मेरे अंदर यह प्रश्न उठा कि यह कौन-सी विचारधारा है जो अपने ही देश को नष्ट करना चाहती है। फिर लंबे शोध के बाद मैंने ‘कहानी कम्युनिस्टों की’ लिखी, जो हिंदी में इतिहास को लेकर लिखी गई एक पुस्तक के रूप में रिकॉर्ड बनाने में कामयाब रही। उसे लगातार नीलसन-जागरण का बेस्ट सेलर अवार्ड मिला और वह मेरे द्वारा लिखित सर्वाधिक बिक्री वाली पुस्तकों में शामिल हो गई।
इधर कुछ दिनों में शंकराचार्यों के लिए अपशब्दों की भी मैंने बाढ़ देखी और फिर मेरे मन में सवाल कौंधा कि आखिर यह कौन-से हिंदू हैं जो अपनी ही जड़ों पर प्रहार कर रहे हैं? हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के आदेश में यह दर्ज है कि हमें शंकराचार्यों के कारण रामजन्मभूमि मिला, लेकिन मतिभ्रमित हिंदू उन्हें सम्मान देने की जगह गाली दे रहे हैं? मेरा मन पीड़ा से पुनः भर उठा।
फिर मैंनै KGF को जिंदा किया और शंकराचार्य के व्यक्तित्व व कृतित्व को देश-दुनिया तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया। इस बार केवल पुस्तक या वीडियो से नहीं, कोर्स के माध्यम से। वीडियो देखकर लोग भूल जाते हैं और पुस्तकें क्रय कर घर में रख लेते हैं। यह दोनों पैसिव है। हिंदुओं को एक्टिव करने के लिए उनकी सहभागिता आवश्यक है।
यह कोर्स सहभागिता आधारित Live कोर्स है, जिसे करने वालों को लिखित परीक्षा भी देनी होगी और परीक्षा पास भी करनी होगी, जिसके बाद उन्हें ‘सनातन पुनरुद्धारक’ का सर्टिफिकेट मिलेगा, और फिर उनके जरिए गांव-गांव, शहर-शहर हमें इसका विस्तार करते हुए ‘सनातन पुनरुद्धारक’ बनाना होगा। ‘सनातन पुनुरुद्धारक’ की सेना ही सनातन धर्म जागरण करने में सफल हो पाएगी।
10 सप्ताह के इस कोर्स को करने के उपरांत हिंदुओं को क्या मिलेगा?
इस कोर्स से आपको मिलेगा:-
- व्यापक तौर पर वेदांत दर्शन को समझ पाएंगे
- द्वैत और अद्वैत (दोनों वैदिक मतों) के बीच की एकता को स्थापित कर पाएंगे
- सनातन में मंदिर और मूर्ति के महत्व को समझ पाएंगे
- तर्कपूर्ण शास्त्रार्थ करना सीख पाएंगे
- असली इतिहास बोध जागृत होगा
- अब्राहमिक मतों का तर्कसंगत खंडन कर पाएंगे
- विष्णु अवतार बुद्ध और गौतम बुद्ध के बीच अंतर कर पाएंगे
- नवबौद्धों के वितंडा को ध्वस्त कर पाएंगे
- असली और नकली शंकराचार्यों में भेद कर पाएंगे
- गुरु, गोविन्द और ग्रन्थ की महत्ता को स्थापित कर पाएंगे
- सनातन के पुनरुत्थान के लिए संगठन निर्माण कर पाएंगे
- सनातन धर्म के जागरण में वर्तमान शंकराचार्यों की भूमिका को समझकर समाज को समझा पाएंगे।
निम्न वेब लिंक पर जाकर सनातनी हिन्दू इस कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। ISDins और पहले बैच के विद्यार्थियों के लिए विशेष छूट की व्यवस्था भी की गई है!
मैंने कोर्स लिखना आरंभ कर दिया है। कोर्स में नौ अध्याय हैं। और यह 10 सप्ताह तक चलेगा। रामनवमी 17 अप्रैल से पहली कक्षा आरंभ हो जाएगी। कोर्स का पूरा डिटेल अभी 12.15 बजे #ISDLive में बताया जाएगा।
KGF में आगे अन्य कोर्स के साथ-साथ मार्शल आर्ट, कलारिपट्टू एवं वैधानिक रूप से स्वीकृत शस्त्र प्रशिक्षण की कक्षा भी (फिजिकली ) आरंभ की जाएगी।
तो पुनः पढ़ने और परीक्षा देने के लिए तैयार हो जाइए। KGF का मोटो है:- शास्त्र | शस्त्र | संगठन
धन्यवाद। #SandeepDeo
KGF Link: https://kgfbharat.org/