आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई…और इस उपलक्ष्य में 20 मासूम से प्रश्न :-
1.#UCC का क्या हुआ ?
2.#CAA का क्या हुआ ?
3.#NRC का क्या हुआ ?
4.#AMU /#जामिया को अल्पसंख्यक यूनिवर्सिटी वाले मुकदमे में क्या हुआ ?
5.पाकिस्तान से जान बचाकर भागकर आये हिंदुओं का क्या स्टेटस है ?
6.सुप्रीमकोर्ट ने केंद्र से अल्पसंख्यक की परिभाषा पूछी थी…. केंद्र ने अभी तक जवाब दिया या नहीं ?
7.अगर देश सेकुलर है तो अल्पसंख्यक आयोग,अल्पसंख्यक मंत्रालय, #वक़्फबोर्ड, वक़्फबोर्ड कानून 1995 और राज्यों में अल्पसंख्यक आयोग और वक़्फबोर्ड क्या कर रहे हैं ?
8.नौ राज्यों में हिंदू अल्पसंख्यक है, केंद्र का क्या दृष्टिकोण है ?
9.2014 के बाद से यकायक आईएएस इत्यादि में मुसरमानो की संख्या कैसे बहुत अधिक बढ़ गई ?
- सिर्फ दक्षिण में तीन ‘अल्पसंख्यक संस्थाओं’ के खास समुदाय के 1200 छात्र छात्राएं NEET में सफल कैसे हो गए ?… सिर्फ 1800 छात्र थे… जिसमे 1200 सफल हो गए,जबको परीक्षा की तैयारी के लिए नई मंज़िल योजना के तहत केंद्र सरकार से रु 100000/- रु मिले थे….
11.AMU/जामिया जब अल्पसंख्यक संस्थाएं हैं तो इन्हें केंद्र सरकार ,केंद्रीय विश्वविद्यालय की तरह क्यों चला रही है…हज़ारों करोड़ रु फंड करती है ?
12.लखनऊ में उर्दू विश्वविद्यालय खोलने और जमीन देने की क्या आवश्यकता थी ?
13.रोहंगियों को दिल्ली में फ्लैट आबंटन का क्या स्टेटस हैं ?
14.रोहंगियों और बंगलादेशियों को वापस भेजने की कोई योजना है या नहीं ?
- रोहंगियों को एनसीआर/जम्मू/देश में सभी सुविधाएं, रोजगार,स्कूल-कालेज-बैंक अकाउंट… कौन उपलब्ध करा रहा है ?
16.वक्फ कानून 1995 के दुष्परिणाम सामने आने लगे हैं, सुप्रीमकोर्ट ने भी इस सम्बंध में याचिका स्वीकार कर ली है, केंद्र SC में क्या हलफनामा देगा ?
- जब मोमिनों के लिए सच्चर कमेटी के निर्माण और उसकी सिफारिशों का आपके दल ने 2005 में संसद और सड़क पर विरोध किया था, सच्चर कमेटी को देशविरोधी बताया था…. तो सत्ता में आने के बाद आपकी सरकार ने सच्चर कमेटी की सिफारिशों को 100 % कैसे लागू कर दिया…. इस संदर्भ में आपने SC में हलफनामा भी दिया है…
18.सब्सिडी हटने के बाद हज यात्रा का हवाई टिकट आधा किन परिस्थितियों में किया गया ?
19.शाह फैजल,जिसने भारत को रेपीस्तान कहा, भारत के विरुद्ध अंतराष्ट्रीय स्तर की टिप्पणियां कीं…. त्यागपत्र देकर अलगावववाद समर्थक राजनीतिक पार्टी बनाई…. भारत से तुर्की भागते समय उसे आपकी सरकार ने उसे महीनों जेल में भी रखा…. ऐसे शाह फैजल को पुनः आईएएस बनाकर दिल्ली में संस्कृति मंत्रालय जैसे महत्वपूर्ण विभाग में उपसचिव बनाया गया…. देश स्पष्टीकरण मांगता है …. क्या अरब देशों के दवाब में ऐसा किया गया ?
20.मुख्तार अब्बास नकवी, मंत्री ने बताया था कि पिछले 8 वर्ष में सरकारी नौकरियों में मुसलमानों की संख्या दोगुनी से ज़्यादा हो गई ! सरकार स्पष्ट करे कि यह कैसे संभव हुआ…. और अन्य धर्मों के लोगों का हिस्सा… मुसलमानों को क्यों दिया गया ?
Piyush Kumar जी के वाल से साभार