आईएसडी नेटवर्क। अभिनेता सनी देओल ने एक नया पैन इंडिया प्रोजेक्ट साइन किया है। सनी पहली बार किसी दक्षिण भारतीय फिल्म में दिखाई देने जा रहे हैं। ये खबर कन्फर्म है कि सनी की अगली फिल्म ‘पुष्पा’ के निर्माताओं के साथ शुरु होने जा रही है। सनी ने ये प्रोजेक्ट स्वीकार कर लिया है। ख़बरें तो ऐसी भी है कि सनी देओल को नितीश तिवारी की ‘रामायण’ में हनुमान का रोल ऑफर किया गया है। सनी अपनी नई पारी में राजकुमार संतोषी के साथ ‘लाहौर 1947’ की घोषणा पहले ही कर चुके हैं।
‘ग़दर 2’ के ब्लॉकबस्टर होते ही सनी देओल का कॅरियर सरपट दौड़ने लगा है। उन्होंने एक पैन इंडिया प्रोजेक्ट के लिए अपनी स्वीकृति दे दी है। सूत्रों के अनुसार ये फिल्म देशभक्ति जॉनर की होगी। इस फिल्म को ‘पुष्पा’ के निर्माता बना रहे हैं। माइथ्री मूवी मेकर्स इस फिल्म को बनाने जा रही है। पता चला है कि निर्देशन के लिए कबीर खान से बात की जा रही है।
कबीर खान की बातचीत निर्माताओं के साथ जारी है लेकिन उन्होंने अब तक स्वीकृति नहीं दी है। फिल्म की कहानी और स्क्रिप्ट पर काम शुरु कर दिया गया है। सनी देओल इस फिल्म में मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे। नितीश तिवारी की ‘रामायण’ को लेकर लगातार नए अपडेट सामने आ रहे हैं।
नितीश तिवारी की इस फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की एंट्री हुई थी लेकिन बाद में आलिया की जगह साईं पल्लवी का नाम सामने आया। अब नया अपडेट ये है कि ‘रामायण’ में हनुमान का किरदार निभाने के लिए सनी देओल से संपर्क किया गया है। इसके अलावा सनी के खाते में राजकुमार संतोषी की एक फिल्म ‘लाहौर 1947’ भी है।
बताया जा रहा है कि इस फिल्म के निर्माता आमिर खान होने और इस फिल्म में एक भूमिका भी निभाएंगे। गौरतलब है कि राजकुमार संतोषी के साथ सनी की केमेस्ट्री बहुत जमती है। इन दोनों ने ‘घातक’, ‘घायल’ और ‘दामिनी’ जैसी हिट फ़िल्में दी है।