आईएसडी नेटवर्क। आगामी 25 अप्रैल को दिल्ली में छठा हिन्दू राष्ट्र अधिवेशन आयोजित किया जा रहा है। आदि शंकराचार्य की 2530वीं जयंती महोत्सव के अवसर पर ये कार्यक्रम किया जा रहा है। कार्यक्रम में श्री गोवर्द्धनमठ पुरीपीठाधीश्वर शङ्कराचार्य स्वामी निश्चलानंद की विशेष उपस्थिति रहेगी। कार्यक्रम 25 अप्रैल की शाम दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में होने जा रहा है।
श्रीमज्जगद्गुरु शङ्कराचार्य (पुरी) स्वागत समिति ने जानकारी देते हुए बताया है कि श्री गोवर्द्धनमठ के 145वें पुरीपीठाधीश्वर शङ्कराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती विगत 30 वर्ष से राष्ट्रोत्कर्ष अभियान के अंतर्गत संपूर्ण भारत में जन-जागरण कर स्वस्थ्य वैचारिक क्रान्ति का सूत्रपात कर रहे हैं।
इसी राष्ट्रोत्कर्ष अभियान यात्रा के अंतर्गत आदि शंकराचार्य जी की 2530वीं जयंती के अवसर पर स्वामी निश्चलानंद दिल्ली आ रहे हैं। उल्लेखनीय है कि आदि शंकराचार्य जी की 2530वीं जयंती आगामी 25 अप्रैल को पड़ रही है। इसी शुभ दिन पर दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में शाम पांच बजे एक विशाल कार्यक्रम होने जा रहा है।
स्टेडियम में ‘दिव्य तथा अखंड भारत के पुनर्निर्माणार्थ षष्ठ हिन्दू राष्ट्र अधिवेशन’ का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन में देश-विदेश से कई प्रतिनिधि सम्मिलित होने जा रहे हैं। श्री गोवर्द्धनमठ पुरीपीठाधीश्वर शङ्कराचार्य स्वामी निश्चलानंद ने श्रद्धालु भक्तों और विश्व के सभी सनातनियों को नव-संवत्सर, संवत 2080 के शुरु होने पर जीवन में सुख-शांति की शुभकामनाएं दी है।
निश्चलानंद जी के सानिध्य में हिन्दू राष्ट्र के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए पीठ परिषद, आनंद वाहिनी, आदित्य वाहिनी और सहयोगी संगठनों के कार्यकर्ता वर्षों से सक्रिय हैं। लक्ष्य की प्राप्ति के लिए स्वामी निश्चलानंद हर वर्ष 250 दिन भारत और नेपाल के राज्यों की यात्राएं कर रहे हैं। श्रीमज्जगद्गुरु शङ्कराचार्य (पुरी) स्वागत समिति ने आयोजन के लिए देश के सनातनियों को परिवार समेत सम्मिलित होने का आग्रह किया है।