अर्चना कुमारी। कुख्यात गैंगस्टर ने रैपर हनी सिंह को धमकी दी हैं। उन्होंने इसकी शिकायत दिल्ली पुलिस से की है, जिसके बाद मामले की जांच स्पेशल सेल को सौंप दी गई है। हनी सिंह अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित है और उन्होंने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है। उन्होंने बताया कि उनकी जान को खतरा है और डरे हुए हैं।
पुलिस सूत्रों ने दावा है कि फेमस सिंगर हनी सिंह को कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने वॉइस नोट के जरिए धमकी दी है और इस मामले में हनी सिंह ने दिल्ली पुलिस के कमिश्नर से मुलाकात कर अपनी तरफ से शिकायत दर्ज कराई ।उनका कहना है कि कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने वॉइस नोट के जरिये उन्हें जान से मारने की धमकी दी है ।
हनी सिंह ने पुलिस को वॉइस नोट भी सौंप दी है और अब मामले की जांच स्पेशल सेल के स्पेशल सीपी एचजीएस धालीवाल के देखरेख में चल रही है। पुलिस को पता चला है कि गैंगस्टर गोल्डी इस वक्त कनाडा में है और उसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज है।
ज्ञात हो कि कुख्यात गोल्डी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के साथ मिलकर पंजाब, दिल्ली, राजस्थान, यूपी, हरियाणा में अपना गिरोह संचालित करता रहा है जबकि उसका नाम हाल में ही तब आया था जब पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की गई थी।
बताया जाता है कि गोल्डी पूर्व में सलमान खान को भी जान से मारने की धमकी दे चुका है।सलमान को धमकी देने के मामले में जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई का भी नाम सामने आया था।