अर्चना कुमारी। जोधपुर में शुक्रवार को क्रिश्चियन स्कूल के बाहर खूब बवाल हुआ। जोधपुर में एक स्कूल में हिंदू देवी-देवताओं का अपमान किया गया और विरोध प्रकट की जाने के बाद स्कूल प्रशासन ने माफी मांगी ।
जोधपुर शहर के पाल गांव गंगाणा रोड स्थित लेडी पीलर स्कूल पर हिंदू देवता के अपमान करने का आरोप लगा । बताया जाता है कि इसके विरोध में स्कूल के बाहर हिंदू संगठनों और अभिभावकों ने प्रदर्शन किया और काफी देर तक बवाल हुआ। लेकिन मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने हस्तक्षेप करते हुए दोनों पक्षो के बीच वार्ता की, इसके बाद स्कूल प्रशासन ने लिखित में माफी मांगी, तब जाकर मामला शांत हुआ।
बताया जाता है कि पेरेंट्स और हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और मौके पर हनुमान चालीसा का पाठ किया। विवाद के बारे में बताया जाता है कि बृहस्पतिवार को कक्षा 9वीं और 10वीं के छात्र-छात्राओं की ओर से अलग-अलग पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।इसमें बच्चों ने अलग-अलग तरह के पेंटिंग बनाकर सॉफ्ट बोर्ड पर प्रदर्शित किया।
इनमें हिंदू देवी देवताओं के तस्वीर शामिल थे और स्कूल प्रिंसिपल हिंदू देवता के चित्र को देखकर नाराज हुई। उसने छात्र-छात्राओं को डांटा, जिसके बाद इसकी जानकारी पेरेंट्स को मिलेगा और उन लोगों ने वहां पहुंचकर हंगामा किया। अभिभावकों ने कहा कि स्कूल की मान्यता को खत्म करना चाहिए, हमारे बच्चों के सामने धर्म का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे।
इस घटना का वीडियो वायरल किया गया और यह वीडियो माता-पिता और कार्यकर्ताओं को एक ईसाई स्कूल के बाहर विरोध प्रदर्शन करते हुए दिखाता है, क्योंकि स्कूल के कर्मचारियों ने छात्रों के सामने हिंदू देवी देवताओं की तस्वीरों वाले पोस्टर फाड़ दिए थे। एक प्रदर्शनकारी ने बताया कि कुछ छात्रों ने कक्षाओं में हनुमान जी के पोस्टर चिपकाए थे, लेकिन कर्मचारियों ने यह कहते हुए उन्हें फाड़ दिया कि किसी अन्य धर्म का प्रदर्शन नहीं किया गया है।
यह पढ़ने वाले छात्र सिर्फ ईसाई धर्म का अनुपालन करेंगे। बताया जाता है कि विरोध करने वाले अधिकतर छात्र हिंदू जाट समुदाय से हैंऔर उन लोगों ने मौके पर जमकर बवाल काटा । प्रदर्शनकारियों का कहना था कि हिंदू धर्म को लगातार अपमानित किया जा रहा है और अपमान नहीं सहन करेंगे।