अर्चना कुमारी। रीना जोशी शादीशुदा हिंदू महिला थी लेकिन जाकिर ने उसे इतना परेशान किया कि वह मरने को मजबूर हो गई । बताया यह भी जा रहा है कि उसने रीना को जबरन एसिड पिला दिया , जिससे उसकी मौत हो गई। हालांकि पुलिस का दावा है कि मध्य प्रदेश के शहर देवास के शिप्रा गांव में 23 साल की महिला को एक युवक ने इतना परेशान किया कि उसे सुसाइड करना पड़ा। महिला दो बच्चों की मां थी। बताया जाता है कि मुस्लिम युवक करीब 5 महीने से उसका पीछा कर रहा था।
परिजनों का दावा है कि सुबह हो या फिर शाम वह हर वक्त घर के इर्द-गिर्द घूमता था। जाकिर रीना जोशी को कहता था कि वो पति और बच्चों को छोड़कर उससे शादी कर ले अन्यथा बहुत बुरा हो जाएगा । घटना के दो दिन पहले भी युवक ने उसे चाकू दिखाकर अवैध संबंध बनाने की कोशिश की थी। बताया जाता है कि हिंदू महिला भाजपा शासित शिवराज सिंह चौहान उर्फ मामा के राज्य में अपनी लाज बचाने के लिए एसिड पीकर आत्महत्या कर ली। महिला की मौत के बाद शिप्रा गांव में तनाव फैल गया क्योंकि स्थानीय लोग इस घटना से बेहद नाराज थे।
आम जनों ने आरोपी के घर के आगे आग लगा दिया तथा जमकर नारेबाजी की जिसके बाद पुलिस बलों को वहां पर बुलाना पड़ा। लोगों ने उसका घर तोड़ने की मांग की। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि आरोपी को कड़ी सजा देने के साथ ही उसके घर को मिट्टी में मिला देना चाहिए। बताया जाता है कि 23 साल की रीना अपने दो बच्चों और पति सुंदर जाेशी निवासी शिप्रा हाट मैदान के साथ रहती थी। शनिवार को उसने अपने घर एसिड पी लिया था।
परिवार के सदस्य उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां हालत गंभीर होने पर उसे इंदौर रेफर कर दिया गया। परिवारवाले इंदौर नहीं ले गए। उसे देवास में ही निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां शनिवार रात को उसने दम तोड़ दिया। रीना की मौत के बाद यहां जमकर हंगामा हुआ। बताया गया कि उसकी मौत का जिम्मेदार जाकिर पिता अक्कू मुंशी निवासी सुनवानी शिप्रा है, जो उसे पिछले 5 महीने से उसे प्रताड़ित कर रहा था। परिजनों का कहना है कि जाकिर को फांसी होना चाहिए।
उसके भाई दीपक का कहना है कि रीना ने बताया था कि मोहल्ले में रहने वाला जाकिर मुझे बहुत परेशान कर रहा है। आते-जाते मेरा पीछा भी करता है। वह मुझ पर शादी के लिए दबाव बना रहा है। कहता है मैं तुझे पसंद करता हूं। तुझसे शादी के बाद तेरा धर्म परिवर्तन करवाऊंगा। पिछले 5 महीने से वह बहन को परेशान कर रहा था। मौत के दो दिन पहले भी जाकिर ने बहन को धमकाया था। कई बार चाकू दिखाकर उसने अवैध संबंध बनाने की कोशिश की थी। दो दिन पहले भी उसने ऐसा ही कुछ किया था।
घटना के दिन बहन घर पर अकेली थी। मुझे तो शक है कि उस दिन भी जाकिर वहीं कहीं था। उसी ने बहन को एसिड पिलाया है, क्योंकि मेरी बहन ऐसा नहीं कर सकती है। जब मैं बहन को अस्पताल लेकर गया, तब उसके पेट से करीब 200 ग्राम एसिड निकला था। कोई व्यक्ति इतना एसिड नहीं पी सकता है। बहन के बताने पर मैं एक बार जाकिर को पहले भी समझा चुका था। हमने कहा था कि बहन शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं, तू ऐसी हरकत मत कर, पर वह नहीं माना। बहन बाजार भी जाती थी तो आरोपी उसका पीछा करता था। जहां शिप्रा में किराए के मकान में बहन रहा करती थी। वहीं, पास में जाकिर का मकान भी था।
बहन भी काम पर कभी-कभी जाया करती थी, इसी कारण उसकी पहचान जाकिर से हो गई थी। हमारी मांग है कि आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई कर उसका मकान ध्वस्त किया जाए। औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी अजय चानना ने बताया कि शिप्रा क्षेत्र में एक महिला ने एसिड पी लिया था। महिला की स्थिति बोलने लायक नहीं थी। उनके परिजन का कहना था कि उसे 4-5 महीने से जाकिर नामक युवक परेशान कर रहा था। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।