आईएसडी नेटवर्क। अजय देवगन और अमिताभ बच्चन की फिल्म रनवे 34 ने उम्मीदों से भी कम ओपनिंग ली है। दक्षिण की फिल्मों के सामने बॉलीवुड की फिल्मों का आत्मसमर्पण जारी है। अपने तीसरे सप्ताह में भी केजीएफ : चैप्टर 2 की गति कम नहीं पड़ रही है। यश की ये फिल्म जल्द ही एक हज़ार करोड़ का कलेक्शन कर लेगी। टाइगर श्रॉफ की हीरोपंती : 2 का हाल भी बहुत बुरा दिखाई दे रहा है।
निर्देशक अजय देवगन की फिल्म रनवे 34 का बजट लगभग अस्सी करोड़ का है और इसने पहले दिन मात्र 3.4 करोड़ की ओपनिंग ली है। माउथ पब्लिसिटी अच्छी न होने का नुक़सान देवगन को भुगतना पड़ रहा है। तीन दिन में ये फिल्म मात्र पंद्रह करोड़ ही एकत्र कर सकी है। ओवरसीज में देवगन की फिल्म की दशा इतनी खराब रही कि तीन दिन में तीन करोड़ के कलेक्शन से संतोष करना पड़ा।
विगत दस वर्ष में ये देवगन की सबसे बुरी ओपनिंग के रुप में याद रखी जाएगी। अजय देवगन ने सेटेलाइट्स अधिकार और ओटीटी अधिकार बेचकर आधी लागत तो वसूल कर ली है किन्तु बाकी लागत वसूल करने के लिए उनकी फिल्म को अन्य माध्यमों पर अच्छा प्रदर्शन करना होगा। टाइगर श्रॉफ की हीरोपंती: 2 ने पहले दिन 6.7 करोड़ का कलेक्शन किया लेकिन दूसरे दिन से कलेक्शन गिरते चले गए।
निर्देशक अहमद खान की इस फिल्म ने अब तक लगभग 16 करोड़ का ही कलेक्शन किया है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी और टाइगर श्रॉफ जैसे कलाकार होने के बावजूद फिल्म दर्शक नहीं खींच पा रही है। निर्देशक कोरताला सिवा की आचार्य भी इस शुक्रवार प्रदर्शित हुई है। आचार्य में चिरंजीवी और रामचरण तेजा मुख्य भूमिकाओं में हैं।
आश्चर्य की बात है कि समीक्षाओं में आचार्य को बेदम फिल्म बताया गया है लेकिन इसके बावजूद फिल्म ने 64 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। चिरंजीवी और राम चरण तेजा का स्टार पॉवर फिल्म को चलाने में सफल हो रहा है। यश और संजय दत्त की केजीएफ का विजय प्रदर्शन जारी है। फिल्म अब तक 970 करोड़ से अधिक कलेक्शन कर चुकी है और तेज़ी से एक हज़ार करोड़ के क्लब की ओर बढ़ती जा रही है।
बॉलीवुड के लिए अप्रैल का अंतिम सप्ताह भी कुछ लाभ देकर नहीं जा रहा है। अब बॉलीवुड की आशाएं मई माह में प्रदर्शित होने जा रही बड़ी फिल्मों पर जा टिकी है।