
‘जहां सच न मिले वहां झूठ सही’ अभिषेक मनु सिंघवी का फर्जी पेट्रोल बिल!
* सोशल मीडिया पर अभिषेक मनु सिंघवी के फैलाए झूठ का पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बखिया उधेड़ी* अभिषेक सिंघवी ने फर्जी बिल ही नहीं पोस्ट किया बल्कि साई बाबा पेट्रोलियम पंप भी फर्जी मिला
मालूम हो कि कांग्रेस पार्टी के नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने तेल की कीमतों अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने के लिए अपने ट्वीटटर एकाउंट पर न केवल पेट्रोल का फर्जी बिल लगाया है बल्कि फर्जी पेट्रोल पंप के नाम का बिल लगाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया ताकि पोलिटिकल प्वाइंट स्कोर किया जा सके। लेकिन कहा जाता है कि चोरी के लिए भी अक्ल की जरूरत पड़ती है। वो तो जब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी में नहीं हो तो औरों में होने की उम्मीद करना भी व्यर्थ ही है।
सिंघवी ने जो बिल अपने माइक्रो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है उसमें एक मैसेज लिखा है कि अगर आप तेल की कीमत घटाना चाहते हैं तो मोदी को दोबारा वोट मत दीजिए। अब आप ही बताइये कि क्या मुंबई के भिखरोली स्थित साई बालाजि पेट्रोलियम इस प्रकार का कोई अभियान अपने बिल के साथ चला रहा है ?
लेकिन उनका यह खेल ज्यादा देर तक नही चल पाया, जैसे ही सिंघवी का यह ट्वीट वायरल हुआ, पेट्रोलियम मंत्री ने इनपर संज्ञान लेते हुए तेल कंपनी से इसकी जांच करने को कहा। जांच से पता चला कि सिंघवी का यह बिल फर्जी है। क्योंकि उस बिल में एचपीसीएल की जगह एचपीएल लिखा हुआ है। इतना नहीं साई बालाजी पेट्रोलियम के नाम से वहां कोई आउटलेट है ही नहीं। एचपीसीएल नें मंत्री को बताया कि यह कंपनी किसी व्यक्ति के नाम से बिल नहीं देती बल्कि वाहर के रजिस्ट्रेशन नंबर से बिल देती है। जबकि सिंघवी का वह फर्जी बिल किसी वैभव के नाम से है।
इस प्रकार राफेल डील की तरह ही कांग्रेस का यह झूठ भी पकड़ा गया। अब सवाल उठता है कि कांग्रेस ऐसा कर क्यों रही है? कांग्रेस को भी चुनाव लड़ना है। मोदी के खिलाफ कोई सच आधारित मुद्दा नहीं मिलेगा तो किसी झूठ को ही मुद्दा बनाएगी की नहीं। इसिले राफेल हो या पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत हर फ्रंट पर झूठ के सहारे कांग्रेस मोदी सरकार के खिलाफ अभियान चलाने की फिराक में है। लेकिन कांग्रेस को जानना चाहिए कि यह सोशल मीडिया है बाबू…यहां पब्लिक है सब जानती है…
URL: Congress leader Abhishek Singhvi posts fake petrol bill on Twitter, gets exposed by Dharmendra Prdhan
ज्ञान अनमोल हैं, परंतु उसे आप तक पहुंचाने में लगने वाले समय, शोध और श्रम का मू्ल्य है। आप मात्र 100₹/माह Subscription Fee देकर इस ज्ञान-यज्ञ में भागीदार बन सकते हैं! धन्यवाद!


* Subscription payments are only supported on Mastercard and Visa Credit Cards.
For International members, send PayPal payment to [email protected] or click below
Bank Details:KAPOT MEDIA NETWORK LLP
HDFC Current A/C- 07082000002469 & IFSC: HDFC0000708
Branch: GR.FL, DCM Building 16, Barakhamba Road, New Delhi- 110001
SWIFT CODE (BIC) : HDFCINBB
Paytm/UPI/Google Pay/ पे / Pay Zap/AmazonPay के लिए - 9312665127
WhatsApp के लिए मोबाइल नं- 9540911078