अर्चना कुमारी। चीनी फंडिंग को लेकर चर्चा में आए न्यूज क्लिक पर मंगलवार को दिल्ली पुलिस ने करवाई की है। चीन के पक्ष में प्रायोजित खबरें चलाने का आरोप को लेकर अभिसार शर्मा, संजय राजोरा, उर्मिलेश, प्रबीर पुरक्यस्थ,सोहेल हाशमी, औनिंद्यो चक्रवर्ती और प्रांजय गुहा तथा अन्य के कार्यालय तथा आवास पर छापेमारी की गई।
Flash: Former NDTV managing editors Aunindyo Chakraborty, and journalists Urmilesh and Abhisar Sharma have been arrested on charges of terror links. @DelhiPolice raided the house of cultural worker Sohail Hashmi. Police also raided the house of #NewsClick CEO Prabir Purkayastha.…
— Pramod Kumar Singh (@SinghPramod2784) October 3, 2023
इसके अलावा तीस्ता सीतलवाड के आवास पर छापे मारे गए। सूत्रों ने बताया इन लोगो को हिरासत में ले लिया गया है और इनके कब्जे से लैपटॉप और मोबाइल कब्जे में लिया गया। पुलिस सूत्रों ने दावा किया कुछ लोगो को आतंकी संबंधों के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। हालांकि आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई।
आरोप है विदेश से पैसा लेकर सरकार और देश की छवि खराब किया गया। इन पत्रकारों को मिलने वाली फंडिंग अवैध विदेशी फंडिंग के जरिए हुई थी। सूत्रों ने बताया न्यूज़क्लिक’ से जुड़े पत्रकारों के ठिकानों पर इस वक्त 30 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी चल रही है। न्यूज़क्लिक के संस्थापक और प्रधान संपादक प्रबीर पुरकायस्थ ,अभिसार तथा अन्य को दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल कार्यालय ले जाया गया। जहा उनसे पूछताछ हो रही है।
दिल्ली पुलिस यूएपीए और अन्य धाराओं के तहत न्यूज़क्लिक से जुड़े विभिन्न परिसरों पर छापेमारी किए जानें का दावा किया। मुंबई में तीस्ता सीतलवाड़ के घर पर भी रेड किया गया। दिल्ली और मुम्बई पुलिस द्वारा की जा रही है रेड और सीतलवाड़ पर गुजरात दंगा मामले में फर्जी हलफनामा दाखिल करने का आरोप है। सूत्रों ने बताया रेड मुंबई के अलावा दिल्ली एनसीआर में संस्थान के ठिकानों और उससे जुड़े कर्मचारियों के घर चल रही है।
ज्ञात हो की न्यूज क्लिक पर चीन के पक्ष में प्रायोजित खबरें चलाने का आरोप है और न्यूज क्लिक के दफ्तर पर ईडी पहले ही रेड कर चुकी है। सूत्रों ने बताया प्रवर्तन निदेशालय न्यूज क्लिक के खिलाफ पीएमएलए के तहत जांच कर रही है। न्यूज क्लिक पर चीनी नागरिक नेविल रॉय सिंघम से 38 करोड़ रुपये लेने का आरोप है। हालांकि हाई कोर्ट ने उस वव्त इसके प्रोमोटरों को गिरफ्तारी से राहत दी थी।। स्पेशल सेल ने मंगलवार को सुबह-सुबह एक साथ दिल्ली, नोएडा, गजियाबाद में रेड मारी ।
एक अधिकारी ने बताया 30 से ज्यादा ठिकानों पर एक साथ रेड चल रही है।मौके से कई इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस जैसे लैपटॉप और मोबाइल फोन जब्त किए गए। इस पर अभिसार शर्मा ने ट्वीट कर लिखा है, ‘दिल्ली पुलिस मेरे घर पहुंची। मेरा लैपटॉप और फोन ले गई है। इसके अलावा हार्ड डिस्क का डेटा भी लिया गया है।

स्पेशल सेल ने इस मामले में यू ए पी ए के तहत केस दर्ज किया है।पहले दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने भी मुकदमा दर्ज किया था। साथ-साथ ईडी ने भी कार्रवाई की थी।