साढ़े पांच सौ किलोमीटर पैदल चलकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को अपने गुरु महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज का रक्तलिखित पत्र देने लखनऊ गए यति सन्यासियों को लखनऊ पुलिस की ओर से गर्मागर्म स्वागत दिया गया और धमकाया गया कि या तो ससम्मान लखनऊ छोड़ दे वरना बहुत बुरा होगा।
जब यह बात यति सन्यासियों ने अपने गुरु यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज को बताई तो यति महाराज ने एक वीडियो बना कर लखनऊ पुलिस से ऐसा ना करने का अनुरोध किया।
वीडियो में यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज ने योगी आदित्यनाथ जी महाराज से भी आग्रह किया कि वो अपने अधिकारियों पर कुछ तो लगाम लगवाएं।अगर योगी जी यति सन्यासियों में नहीं मिलना चाहते तो यह उनकी अपनी इच्छा है परंतु किसी को भी यह अधिकार नही है कि वो साधुओं को लखनऊ से बाहर फिकवाये।