देश के प्रमुख मीडिया चैनलों से लेकर जम्मू कश्मीर की सरकार तक कठुआ रेप मामले में एक गरीब परिवार को देश की अदालतों से पहले गुनहगार साबित कर उसे सजा देने पर तुली है। दरअसल इनकी मंशा उस मासूम बच्ची के साथ इंसाफ करने की नहीं बल्कि उसकी आड़ में जम्मू के हिंदुओं को बदनाम करना है। 16 जनवरी 2018 को पुलिस ने कॉम्बों आपरेशन के तहत इस पूरे इलाके का सर्च किया था, उस दिन कुछ नहीं मिला लेकिन अचानक 17 जनवरी की सुबह बच्ची की लाश मिल जाती है? तभी तो प्रशासन के दबाव में पहली जांच रिपोर्ट बदलवा दी गई और अब ये लोग सबसे बड़ी जांच एजेंसी सीबीआई से जांच कराने से कतरा रहे हैं!
मुख्य बिंदु
* रात के ढाई बजे बुलेट पर गांव आने वाले दोनों शख्स आखिर कौन थे?
* क्यों 16 जनवरी की रात दस बजे गांव के ट्रांसफारमर में किया ब्लास्ट?
* आरोपी की बेटी की बातों को भी सुनना क्या न्याय का तकाजा नहीं है?
नीचे के वीडियो में जो सबसे ज्यादा ध्यान देने वाली खास बात है वह है आरोपी सांझी राम की बेटी का वह बयान जिसमें वह कहती है कि “16 जनवरी को पुलिस ने कॉम्बों आपरेशन के तहत इस पूरे इलाके का सर्च किया था, उस दिन कुछ नहीं मिला लेकिन अचानक 17 जनवरी की सुबह बच्ची की लाश मिल जाती है?” उनके मुताबिक, “16 जनवरी की रात 10 बजे गांव के ट्रांसफार्मर में ब्लास्ट होता है। उसी रात ढाई बजे बुलेट पर कंबल ओढ़े दो शख्स गांव में आते हैं और महज आधे घंटे में वापस चले जाते हैं, और अगली सुबह बच्ची की लाश मिलती है।” सांझी राम की बेटी ने दावा किया है कि उस बुलेट के आने जाने की आवाज गांव की अन्य महिलाओं ने भी सुनी थी। सांझी राज की बेटी के बयान की पुष्टि वहां के गांव वाले भी कर रहे हैं।
इस हत्या के सच से पर्दा तब तक नहीं उठेगा जब तक इसका असली गुनहगार नहीं पकड़ा जाता है। देश की सर्वोच्च जांच एजेंसी CBI को यह मामला सौंपे जाने का एक बड़ा कारण यह भी है कि पुलिस की जाँच रिपोर्ट में भी झोल दिखाई दे रहा है। पहली जांच रिपोर्ट के इतर दूसरी रिपोर्ट में रेप होने की बात लिखी गयी है। यानी पहली जांच रिपोर्ट में रेप की बात लिखी ही नहीं गयी थी!
साजिश के तहत आरोपी की बेटी की बात को कोई सुन नहीं रहा है। उपदेश राणा नाम के जिस शख्स ने इसकी ग्राउंड रिपोर्टिंग के तहत जो वीडियो तैयार किया है उसमें वह साफ कहती हैं कि किस कदर यहां के लोगों को बदनाम करने के तहत साजिश की गई है। देखिये वीडियो:
उपदेश राणा की ग्राऊंड रिपोर्टिंग। वीडियो साभार: 2k viral
यह भी पढ़ें:
* कठुआ रेप केस और कांग्रेस का खेल!
* कठुआ रेप केस: हिंदुओं के प्रति कांग्रेस, वामपंथी और मीडिया की साजिश को पहचानिए!
* जम्मू-कश्मीर के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर ने राहुल गांधी को दिखाया आईना !
* बॉलिवुड के फ्लॉप सितारों ने कठुआ रेप केस के सहारे अपने करियर को चमकाने का खेला घृणित दांव!
* कठुआ बलात्कार मामले का पूरा सच परत-दर-परत !
* कठुआ रेप केस में आरोपियों के पक्ष में सीबीआई जांच की मांग को लेकर उबला जम्मू!
URL: Fair probe done in kathua rape case-7
Keywords: Jammu, Kathua Case, Asifa Rape case, updesh rana, CBI, Arifa gangrape, Kathua, Aajtak, ndtv, आसिफा रेप केस, जम्मू, कठुआ रेप कांड, उपदेश राणा