देश के प्रमुख मीडिया चैनल कठुआ जैसे संवेदनशील मामले पर ग्राउंड रिपोर्टिंग और तथ्यों के साथ रिपोर्टिंग की होती तो देश शर्मशार होने से बच जाता। इन चैनलों को उपदेश राणा की ग्राउंड रिपोर्टिंग का ये वीडियो जरूर देखना चाहिए! उपदेश राणा ने जम्मू के उसी मंदिर जाकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर डाला है, जम्मू के कसाना गाँव से उपदेश राणा ने खुले तौर पर मीडिया के बड़े चैनलों आजतक, एनडीटीवी तथा घड़ियाली आंसू बहाने वाले बॉलिवुड सेलिब्रिटी को खुली चुनौती देते हुए कहा कि बताइये कहाँ है वह तहखाना जिसमें आप बच्ची के साथ रेप की झूठी खबर फैला रहे हैं?
मुख्य बातें
* कठुआ रेप मामले में देश के प्रमुख न्यूज चैनलों को शर्मसार करने वाला वीडिया आया सामने
* कठुआ के लोगों ने जम्मू से डोगरा समुदाय को नष्ट करने की साजिश का लगाया आरोप
* पहली जांच रिपोर्ट में बच्ची के बलात्कार की बात लिखी ही नहीं गई थी,फिर क्यों बदली रिपोर्ट
आखिर कठुआ जैसे मामले में मंदिर और हिंदुओं खासकर डोगरा समुदाय को बदनाम करने की खबर क्यों प्लांट की। इसके साथ ही बॉलिवुड के स्वरा भास्कर, करीना कपूर को उन बिकाऊ चैनलों पर भरोसा करने से पहले उस गरीब की मांग पर भी यकीन करना चाहिए जो अपने बचाव के लिए सीबीआई जांच की मांग कर रहा है।
इस वीडियो से साफ जाहिर होता है कि मंदिर पूरी तरह खुला है, और उसमें कोई तहखाना है ही नहीं। इसमें किसी बच्ची को सात दिनों तक रखा नहीं जा सकता!
देखिये पूरा वीडियो :
उपदेश राणा की ग्राऊंड रिपोर्टिंग। वीडियो साभार: 2k viral
यह भी पढ़ें:
कठुआ रेप केस और कांग्रेस का खेल!
कठुआ रेप केस: हिंदुओं के प्रति कांग्रेस, वामपंथी और मीडिया की साजिश को पहचानिए!
जम्मू-कश्मीर के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर ने राहुल गांधी को दिखाया आईना !
बॉलिवुड के फ्लॉप सितारों ने कठुआ रेप केस के सहारे अपने करियर को चमकाने का खेला घृणित दांव!
कठुआ बलात्कार मामले का पूरा सच परत-दर-परत !
कठुआ रेप केस में आरोपियों के पक्ष में सीबीआई जांच की मांग को लेकर उबला जम्मू!
URL: Fair probe done in kathua rape case-6
Keywords: Jammu, Kathua Case, Asifa Rape case, updesh rana, CBI, Asifa gangrape, Kathua, Aajtak, ndtv, आसिफा रेप केस, जम्मू, कठुआ रेप कांड, उपदेश राणा