ग्राउंड रिपोर्टिंग से साफ जाहिर होता है कि कठुआ में बहुत बड़ी सांप्रदायिक हिंसा को अंजाम देने के लिए साजिश रची गई थी। मासूम बच्ची की हत्या उसी साजिश का एक हिस्सा हो सकता है। जिसका खुलासा सीबीआई जांच के अलावा नहीं हो सकता। डोगरा हिंदुओं को नष्ट कर वहां रोहिग्याओं को बसाने के लिए ही मंदिर को टारगेट किया। यह मंदिर जम्मू स्थित डोगरा समुदाय के कुलदेवता का है।
जिस मंदिर को बताया गया है कि यहीं बच्ची की बलात्कार के बाद हत्या हुई। उसका सच अब दुनिया के सामने आ गया है। उस मंदिर में न कोई तहखाना है न ही कोई कमरा। मंदिर में लगी खिड़कियों में भी दरवाजे नहीं हैं यानी खिड़कियां खुली हैं। खिड़की से मंदिर के अंदर सबकुछ देखा जा सकता है। यह मंदिर जहां है वहां तीन गांवों के लोग सुबह-शाम पूजा-अर्चना करने आते हैं।
गांव के लोगों की स्पष्ट मान्यता है कि कुछ लोग यहां से पूरे डोगरा समुदाय को जम्मू के कठुआ से भगाना चाहते हैं। ताकि वे लोग यहां रोहिंग्या मुसलमानों को बसा सकें। रोहिंग्या मुसलमान वही है जिन्हें हिंदुओं और बौद्धों के खिलाफ सांप्रदायिक दंगा करने के कारण बर्मा सरकार देश नहीं आने दे रही है।
रोहिंग्या मुसलमानों के प्रति प्रेदश की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस दोनों साफ्ट कॉर्नर रखते हैं। रोहिंग्या मुसलमान से असुरक्षित महसूस करने वाले जम्मू के लोग कई बार उसे प्रदेश से बाहर करने की मांग कर चुके हैं लेकिन सरकार उसके खिलाफ कोई कदम उठाने को तैयार नहीं। जबकि कई बार हुए बम विस्फोटों में उसकी संलिप्तता जगजाहिर हुई है।
जम्मू में सरकारी आंकड़े के अनुसार रोहिंग्या मुसलमानों की संख्या 5,743 है, और दिन बर दिन बढ़ती ही जा रही। मालूम हो कि संविधान की धारा 370 के तहत जम्मू कश्मीर में किसी का बसना गैरकानूनी है। तो फिर रोहिंग्या को क्यों सरकारी संरक्षण दिया जा रहा है? क्या यह रोहिंग्या मुसलमानों को कठुआ में बसाने की साजिश नहीं? क्या इसी साजिश को अंजाम देने के लिए मासूम बच्ची की हत्या करना साजिश का हिस्सा नहीं? क्या इन सब सवालों का जवाब के लिए सीबीआई जांच मांग अनुचित है?
साजिश के तहत आरोपी की बेटी की बात को कोई सुन नहीं रहा है। उपदेश राणा नाम के जिस शख्स ने इसकी ग्राउंड रिपोर्टिंग के तहत जो वीडियो तैयार किया है उसमें गांव के लोगों की स्पष्ट मान्यता है कि कुछ लोग यहां से पूरे डोगरा समुदाय को जम्मू के कठुआ से भगाना चाहते हैं। ताकि वे लोग यहां रोहिंग्या मुसलमानों को बसा सकें। देखिये वीडियो:
उपदेश राणा की ग्राऊंड रिपोर्टिंग। वीडियो साभार: 2k viral
यह भी पढ़ें:
* कठुआ रेप केस और कांग्रेस का खेल!
* कठुआ रेप केस: हिंदुओं के प्रति कांग्रेस, वामपंथी और मीडिया की साजिश को पहचानिए!
* जम्मू-कश्मीर के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर ने राहुल गांधी को दिखाया आईना !
* बॉलिवुड के फ्लॉप सितारों ने कठुआ रेप केस के सहारे अपने करियर को चमकाने का खेला घृणित दांव!
* कठुआ बलात्कार मामले का पूरा सच परत-दर-परत !
* कठुआ रेप केस में आरोपियों के पक्ष में सीबीआई जांच की मांग को लेकर उबला जम्मू!
URL: Fair probe done in kathua rape case-8
Keywords: Jammu, Kathua Case, Asifa Rape case, updesh rana, CBI, Asifa gangrape, Kathua, dogra hindu, rohingya issue, आसिफा रेप केस, जम्मू, कठुआ रेप कांड, उपदेश राणा