आईएसडी नेटवर्क। ’72 हूरें’ के ट्रेलर को सेंसर बोर्ड ने रिलीज सर्टिफिकेट देने से इंकार कर दिया। हालाँकि इसके बावजूद बुधवार को फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया। आतंकवाद पर आधारित ’72 हूरें’ इसके टीजर के बाद चर्चा में आ गई थी। केंद्रीय प्रमाणन बोर्ड की आपत्ति के बाद फिल्म निर्माता ने इसका ट्रेलर डिजिटली रिलीज कर दिया है। ये फिल्म एक ऐसे व्यक्ति पर आधारित है, जो 72 हूरों के लिए आतंकवाद के रास्ते पर चल पड़ता है।
’72 हूरें’ को लेकर भारतीय सेंसर बोर्ड ने बड़ा ही विचित्र कदम उठाया है। इस फिल्म को थियेटर में रिलीज के लिए पहले ही प्रमाणपत्र दिया जा चुका है। यानी सेंसर बोर्ड को फिल्म से कोई आपत्ति नहीं है लेकिन इसके ट्रेलर से आपत्ति हो गई है। 72 हूरें को लेकर सेंसर बोर्ड के इस रवैये ने हर किसी को हैरत में डाल दिया है, क्योंकि जो कंटेंट फिल्म में है वो ही ट्रेलर में भी होता है।
इस विचित्र निर्णय से नाराज़ फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने कहा कि मामले को उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लाएंगे। उन्होंने कहा कि वे इस मामले को सूचना व प्रसारण मंत्रालय तक ले जाएंगे और सीबीएफसी के उच्च अधिकारियों से पूछताछ करने का निवेदन करेंगे। संजय पूरण सिंह चौहान के निर्देशन में बनाई गई ’72 हूरें’ का ट्रेलर तरण आदर्श ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। ट्रेलर में ह्यूमन बॉम्ब बनने की कहानी दिखाई गई है।
सेंसर बोर्ड द्वारा सर्टिफिकेट न देने के बाद ये ट्रेलर थियेटर्स में दिखाया नहीं जा सकेगा। अशोक पंडित ने कहा कि उनकी रचनात्मक स्वतंत्रता और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता छीनने की कोशिश की जा रही है। ’72 हूरें’ का निर्माण गुलाब सिंह तंवर, किरण डागर, अनिरुद्ध तंवर और अशोक पंडित ने मिलकर किया है। फिल्म में पवन मल्होत्रा और आमिर बशीर लीड रोल प्ले कर रहे हैं। 72 हूरें 7 जुलाई को रिलीज होने जा रही है।