आईएसडी नेटवर्क। शुक्रवार को थियेटर्स में अक्षय कुमार की ‘ओएमजी 2’ और सनी देओल की ‘ग़दर 2’ रिलीज होने जा रही है। विवाद में फंसने और कहानी के बाहर आ जाने के बाद ‘ओएमजी 2’ को शुक्रवार को कम दर्शक मिलेंगे। ग़दर के दूसरे भाग को देखने के लिए दर्शक उत्साहित हैं। यदि अनिल शर्मा की ये फिल्म दर्शकों को पसंद आ जाती है तो इस वर्ष बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ा रिकार्ड बन सकता है।
‘ओएमजी 2’ और ‘ग़दर 2’ की एडवांस बुकिंग से अनुमान हो रहा है कि अगले सप्ताह कौनसी फिल्म आगे रहने वाली है। ‘ग़दर 2’ की एडवांस बुकिंग आशाजनक है। अब तक 56 हज़ार से भी अधिक टिकट बेचे जा चुके हैं। लगभग डेढ़ करोड़ की बुकिंग के साथ ‘गदर 2’ बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 20 से 22 करोड़ की हैवी ओपनिंग ले सकती है। ‘ग़दर 2’ के साथ अच्छी बात ये है कि इसके पास ‘गदर’ का शानदार बैकअप है। ये फिल्म लोग परिवार के साथ देखना पसंद करेंगे।
फिल्म के साथ देशभक्ति की भावना जुड़ी है, साथ ही सनी देओल का ‘तारा सिंह’ वाला अवतार आज भी दर्शकों के जेहन में बसा हुआ है। यदि अनिल शर्मा ने कोई बड़ी चूक न की तो ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक तरफ़ा राज कर सकती है। फिल्म में सनी के साथ अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा और मनीष वाधवा मुख्य भूमिकाओं में दिखाई देंगे। मनीष वाधवा का कैरेक्टर यहाँ एक अड़चन है। ट्रेलर रिलीज होने के बाद दर्शकों की प्रतिक्रियाएं आईं।
दर्शकों ने कहा कि सनी देओल के सामने विलेन मजबूत नहीं लिया गया है। ये बात फिल्म रिलीज होने पर स्पष्ट होगी कि मनीष वाधवा विलेन के रुप में जम पाते हैं या नहीं। शुक्रवार को रिलीज होने जा रही दूसरी फिल्म ‘ओएमजी 2’ का फ्लॉप होना निश्चित है। फिल्म को लेकर भयंकर विवाद हुआ और सेंसर बोर्ड को दखल देना पड़ा। ‘इंडिया स्पीक्स डेली’ और अन्य सोशल मीडिया पोर्टल्स ने इसके विषय को लेकर लगातार जनता तक जानकारी पहुंचाई, जिसके चलते सोये हुए सेंसर बोर्ड को सक्रिय होना पड़ा।
‘ओएमजी 2’ की हालत एडवांस बुकिंग में ही पतली नज़र आ रही है। अक्षय कुमार की इस फिल्म के 7300 टिकट ही बिक सके हैं। कुल 25 लाख की बुकिंग मिलना इस बात की ओर इशारा कर रहा है कि शुक्रवार को ओपनिंग औसत से नीचे रह सकती है। सेक्स एजुकेशन पर आधारित ये फिल्म अक्षय कुमार के कॅरियर की सबसे कम ओपनिंग वाली फिल्मों में शामिल हो सकती है।