गर्मियों में बनाएं आम का पन्ना जो करदे आपको तरोताज़ा। गर्मी के मौसम में परोसे जाने वाला एक पारंपरिक पेय आम पन्ना, पन्हा जो लू लगने से बचाने में मदद करता है। कच्ची कैरी और शक्कर और इलायची और केसर जैसे खुशबुदार मसालों से बना यह चटपटा पेय अपने मज़ेदार खट्टे.मीठे स्वाद के साथ आपको तरो.ताज़ा कर देगा। कच्चे आम स्वभाव से बहुत ठंडे होते हैं और जब पेय के रूप में परोसे जाते हैं तो यह शरीर को हाइड्रेट करने का काम भी करता है। तो अपनी ऊर्जा को बढ़ावा दें और सनस्ट्रोक से बचने के लिए ठंडा आम पना पीने के साथ गर्मी को हरा दें। तो देरी किस बात की चलिए शुरू करते हैं इसे बनाना, और आपने अभी तक हमारे चैनल को सब्सक्राइब नहीं किया है तो इसको लाइक/सब्सक्राइब और कमैंट्स जरूर करें और हमारे साथ नित नए रेसेपी जाने। धन्यवाद