आईएसडी रिपोर्टर। सुशांत सिंह राजपूत की टैलेंट मैनेजर जया साहा ने ईडी के सामने स्वीकार किया है कि वह सुशांत को लिक्विड में सीबीडी ऑइल नामक ड्रग मिलाकर देती थी। जया कड़ी पूछताछ के बाद टूट गई और उसने स्वीकार कर लिया कि वह सुशांत को ड्रग्स देती थी। इस खुलासे के बाद अब रिया की गिरफ्तारी तय हो गई है। जया के मुताबिक सुशांत उसे खुद ये दवा देने को कहते थे लेकिन ऐसा होता तो जया चैट में रिया से इस बारे में क्यों पूछती।
निश्चय ही ये बात जया ने खुद के बचाव में कही है। जया इस बात का स्पष्ट जवाब नहीं दे सकी कि डॉक्टर ने इस दवा को लेने की सलाह दी थी या नहीं। उधर ये बड़ी खबर आई है कि सिद्धार्थ पिठानी और दीपेश सावंत ने सीबीआई से निवेदन किया है कि वे सरकारी गवाह बनना चाहते हैं। यही कारण है कि सिद्धार्थ को सीबीआई मुख्यालय ले जाया गया।
रिया चक्रवर्ती के आजतक को दिए इंटरव्यू के बाद शुक्रवार को सीबीआई ने अन्य आरोपियों के साथ संदिग्ध रिया चक्रवर्ती से घंटों तक पूछताछ की। लगभग दस घंटों तक एसपी नूपुर प्रसाद ने रिया से कड़ी पूछताछ की। उधर आज तक चैनल पर आए इंटरव्यू के बाद मुंबई के माहौल में गर्मी और बढ़ गई। चैनल के इस इंटरव्यू को लेकर लोग बहुत गुस्से में दिखे। सोशल मीडिया पर इंटरव्यू लेने वाले पत्रकार राजदीप सरदेसाई को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा।
इस चैनल वॉर की गर्मी से अब सोशल मीडिया भी बुरी तरह तपने लगा है। इस इंटरव्यू के बाद एक पक्ष रिया चक्रवर्ती के पक्ष में आ गया है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के आते ही मुंबई और गोआ के ड्रग पैडलर्स की शामत आ गई है। बहुत जल्द गोआ से गौरव आर्या को एनसीबी की टीम मुंबई लेकर आएगी।
गौरव आर्या ड्रग्स की दुनिया का जाना-माना नाम है। गोआ में होटल चलाने वाले गौरव के मुंबई से गहरे कनेक्शन हैं। नारकोटिक्स ब्यूरो ने गौरव के घर और रिसोर्ट पर छापेमारी की है और उसे 31 अगस्त तक मुंबई में पेश होने का आदेश दिया है।
शुक्रवार को सीबीआई जाँच का आठवां दिन सुशांत सिंह राजपूत केस की मुख्य संदिग्ध रिया चक्रवर्ती की पूछताछ से शुरू हुआ। सुबह लगभग 11 बजे रिया डीआरडीओ गेस्ट हाउस पहुंची। एसपी नूपुर प्रसाद ने रिया से सुशांत की रिलेशनशिप को लेकर सवाल किये। वह सुशांत से कैसे और कब मिली, उनका अफेयर किस तरह शुरू हुआ, पहले दिन से लेकर आखिरी दिन तक का घटनाक्रम पूछा गया।

रिया से पूछा गया कि सुशांत के शौक क्या थे, वह कैसे और कितना खर्च किया करता था। उसकी बीमारी के बारे में रिया से पूछा गया। सीबीआई की पूछताछ में रिया बहुत बार अटकी और कई सवालों के सही जवाब नहीं दे सकी।
सिद्धार्थ पिठानी, रसोइया केशव, नीरज को क्रॉस क्वेश्चन के लिए बुलाया गया। तीनों से उस जानकारी के बारे में पूछताछ की गई, जो सिद्धार्थ ने सीबीआई को दी थी।
सिद्धार्थ ने सीबीआई को बताया था कि 8 जून को कुछ आईटी प्रोफेशनल सुशांत के घर आए थे और आठ हार्ड ड्राइव में डाटा निकालकर ले गए थे। सीबीआई इस जानकारी को लेकर ही क्रॉस क्वेश्चन कर रही है। संदीप पिठानी से पहली बार सीबीआई मुख्यालय में पांच घण्टे तक पूछताछ हुई।
गौरव आर्या गोआ में बैठकर पूरी जुगाड़ लगा रहा है कि मुंबई आने से किसी तरह बच जाए। इस समय गौरव की लोकेशन अजुना बीच क्षेत्र में बताई जा रही है। गौरव आर्या वहीं संदिग्ध है, जिसके साथ रिया की चैट ईडी ने रिट्रीव की थी और इस चैट से केस में ड्रग्स के इन्वॉल्वमेंट का पता चला था।
दो दिन पूर्व गौरव के वकील एक चैनल पर बीच बहस से उठकर चले गए थे । एंकर के सवालों के जवाब वे नहीं दे पा रहे थे। वकील के मुताबिक उनके क्लाइंट गौरव भाग नहीं रहे हैं। जबकि गौरव का फोन उस दिन से नॉट इन सर्विस है, जबसे प्रवर्तन निदेशालय ने उसकी चैट का खुलासा किया है। गौरव आर्या से पूछताछ के बाद सीबीआई को उस सरगना का नाम मिल सकता है, जो मुंबई में ही है और फ़िल्मी सितारों से बड़ी नजदीकी रखता है।
please make your website…https..secured before asking for donation.