अर्चना कुमारी । पंजाबी गायक सिद्दू मूसे वाला की हत्या को लेकर चर्चा में आए लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बारे में खुलासा हुआ है कि यह गैंग फर्जी पासपोर्ट वीजा पर अपने गुर्गों को बाहर भेजता था । दक्षिण जिला पुलिस ने फर्जी पासपोर्ट पर गैंगस्टरों के गुर्गों को विदेश भेजने वाले रैकेट का पर्दाफाश किया । गत दिनों यह गिरोह लॉरेंस बिश्नोई के भांजे सचिन थपन समेत कई बदमाशों को विदेश भेज भी चुका है।
जांच में पता चला है कि सचिन सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश में शामिल रहा है। पासपोर्ट के साथ आधार कार्ड स्कैम में भी यह गिरोह शामिल था। फिलहाल रैकेट के चार लोगों को पकड़ा गया है। इनके नाम राहुल सरकार, नवनीत प्रजापति, अरजीत कुमार और सोमनाथ प्रजापति है। इसके अलावा एक महिला को भी पकड़ा गया ।
पुलिस सूत्रों का दावा है कि सूचना मिली थी कि राहुल सरकार लॉरेंस बिश्नोई गैंग के संपर्क में है। इस तरह की सूचना को सीनियर अफसरों के संज्ञान में लाकर एक टीम का गठन किया गया। इसके बाद पुलिस ने साकेत मेट्रो स्टेशन एमबी रोड पर ट्रैप लगाया। मुखबिर के इशारे पर एक कार को रूकने का इशारा किया। लेकिन कार सवार ने गति तेज कर फरार होने का प्रयास किया।
बाद में आखिर में पुलिस ने कार को रूकवा लिया। कार में राहुल सरकार सवार था। उसके पास से एक पिस्टल और दो कारतूस भी बरामद हुये। पूछताछ में इसने अपने साथियों के नाम बताये। पुलिस ने महिला समेत चार लोगों को अरेस्ट कर लिया। इनके पास से एक लग्जरी कार और कुछ फर्जी आधार कार्ड्स भी बरामद हुये। पूछताछ में राहुल सरकार ने बताया कि उसने लॉरेंस बिश्नोई के भांजे सचिन का पासपोर्ट भी फर्जी कागजातों के आधार पर तिलक राज टुटेजा के नाम से बनवाया था।
उसमें राहुल ने अपना खुद को पता दिया था। राहुल ने बताया कि वह एक महिला के जरिये अरजीत कुमार के संपर्क में आया था। एक पासपोर्ट बनवाने का रेट डेढ़ लाख फिक्स था। आरोपी नवनीत तुगलकाबाद एक्सटेंशन में आधार केन्द्र चलाता है। उसने राहुल को तिलक राज टुटेजा के नाम से फर्जी आधार कार्ड 15 हजार रुपये लेकर बनाया था। फिलहाल इस रैकेट के बारे में छानबीन की जा रही है।