इसमें कोई दो राय नहीं आपके product में बेहतरी की जान है। मैं अपने अनुभव से कह रहा हूं। यदि कुछ बिन्दु को छोडकर बाकी में पूरी तरह लाभ ही लाभ है। stomach में relief कुछ कम मिला फिर भी मिला था। मैं तो काफी प्रभावित हुआ आपकी खोज से। यह सभी को बताने की जरूरत है। मैं तो आगे भी जो आवश्यक हो, उसको जारी करना चाहूँगा यदि जरूरत है। निवेदन है एक ऐसा ही prescription तैयार कर दिया जाएगा। अभी तो product है उसे ले रहे हैं।
नवल किशोर जी विगत कई सालों से दिल्ली के शीर्ष कोटि के हार्ट स्पेशलिस्ट से अपना इलाज करवा रहे थे, परन्तु कोई विशेष लाभ नहीं मिला। उन्हें ज़ायरोपैथी की जानकारी संदीप देव जी के चैनल Indiaspeaksdaily.com से मिली और मात्र दो महीनों के इलाज से उनकी हार्ट की समस्या पूरी तरह ठीक हो गई। अब वे अपनी अन्य समस्याओं का भी इलाज ले रहे हैं। पहले इलाज कर रहे डॉक्टर से जांच करवाई तो वे विस्मित रह गये, क्योंकि जीवन में पहली बार उन्हें अपने इलाज पर गौरवान्वित होने का अवसर मिला।