अर्चना कुमारी। मणिपुर में कंगपोकपी जिले के हरओठेल गांव में बृहस्पतिवार सुबह कुछ अज्ञात दंगाइयों’ ने बिना किसी उकसावे के गोलीबारी की ,जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और कुछ अन्य घायल हो गये। इस घटना के कारण क्षेत्र में तनाव व्याप्त हो गया। सेना की स्थानीय इकाई ने ट्वीट किया कि घटना में कुछ लोग हताहत हुए हैं। इस बीच सूत्रों ने बताया कि क्षेत्र से एक शव बरामद किया गया है और कुछ अन्य को जमीन पर पड़ा देखा जा सकता है। सेना की स्पीयर कोर’ के आधिकारिक हैंडल पर कहा गया है, स्थिति को और अधिक बिगड़ने से रोकने के लिए क्षेत्र में तैनात सैनिक तुंरत जुट गये। सैनिकों ने दंगाइयों की गोलीबारी का सुव्यवस्थित तरीके से जवाब दिया। सैनिकों की त्वरित कार्रवाई के परिणामस्वरूप गोलीबारी बंद हो गई,’ इसमें कहा गया है, अतिरिक्त टुकड़ियों को क्षेत्र में भेजा गया है। अपुष्ट खबरों से कुछ लोगों के हताहत होने का संकेत मिलता है। क्षेत्र में बड़ी संख्या में लोगों के एकत्र होने की भी सूचना है। स्थिति पर बारीकी से नजर रखी जा रही है।’यह क्षेत्र राजधानी इंफाल से लगभग 20 किलोमीटर दूर स्थित है। गौरतलब है कि मणिपुर में मेइती और कुकी समुदाय के बीच मई की शुरुआत में भड़की जातीयंहसा में 100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। मणिपुर में अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा देने की मेइती समुदाय की मांग के विरोध में तीन मई को पर्वतीय जिलों में ‘आदिवासी एकजुटता मार्च’ के आयोजन के बाद झड़पें शुरू हुई थीं। मणिपुर की 53 प्रतिशत आबादी मेइती समुदाय की है और यह मुख्य रूप से इंफाल घाटी में रहती है। नगा और कुकी जैसे आदिवासी समुदायों की आबादी 40 प्रतिशत है और यह मुख्यत: पर्वतीय जिलों में रहती है।
भारतीय जनता पार्टी ने राहुल गांधी के मणिपुर दौरे को लेकर उन पर निशाना साधते हुए उनके इस व्यवहार को ‘गैर जिम्मेदाराना’ करार दिया और कहा कि कांग्रेस नेता की ‘जिद’ के कारण इसंिहसाग्रस्त राज्य में एक व्यक्ति की कथित तौर पर जान चली गई। इससे पहले, राहुल गांधी के काफिले को मणिपुर पुलिस ने इंफाल से 20 किलोमीटर दूर बिष्णुपुर में रोक दिया। राहुल मणिपुर के अपने दो दिवसीय दौरे के लिए बृहस्पतिवार को इंफाल पहुंचने के बाद चुराचांदपुर जिले के लिए रवाना हुए थे, जहां उनकेंिहसा के कारण विस्थापित हुए लोगों से राहत शिविरों में मिलने की योजना थी।
मणिपुर में गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत !

राजधानी दिल्ली में लंबे समय तक अपराध संवाददाता के रूप में कार्य का अनुभव। अर्चना विभिन्न समाचार पत्रों तथा न्यूज़ चैनल में काम कर चुकी हैं। फिलहाल स्वतंत्र पत्रकारिता।
Leave a comment
Leave a comment