सुनीता त्यागी। सनातनियों के सामने ,आ गया एक विकल्प ।
इ एस बी है नाम उसका , जिसके सात संकल्प ॥
कृपा जिस पर राम की , सनातन जिसका धर्म ।
सनातानियों की पार्टी , सत्यनिष्ठता कर्म ॥
सच्चे सनातनी आ गये , संदीप जी के संग ।
रंगे सियारों के सबने , कैसे उतार दिये है रंग ॥
अंकुर शर्मा ने भी ले ली , जिम्मेदारी भारी ।
भारत देश सनातन हो , कर ली अब तैयारी ॥
लड़कर चुनाव अब लोकसभा ,का संसद में है जाना ।
तृप्तीकरण की खोलें पोल ,और हिंदू हित में लड़ना ॥
हम सबका भी यही कर्तव्य ,साथ है उनका निभाना ।
इ एस बी को चौबीस में ,अब चार सौ पार पहुँचाना ॥
सत्य सनातन धर्म ही ,भारत की पहचान ।
सनातन धर्म पर चलने वाले ,हैं असली सन्तान ॥
सनातनियों के सामने ,आ गया एक विकल्प ।

ISD is a premier News portal with a difference.
Leave a comment
Leave a comment