अर्चना कुमारी। गोदी मीडिया से सावधान करते हुए इंडिया गठबंधन ने कुछ न्यूज़ चैनलों के एंकरों के बॉयकॉट का निर्णय लिया है और उनके नाम जारी किया । इनमे पहले नंबर पर अदिति त्यागी, दूसरे तथा अन्य मीडिया कर्मी है, अमन चोपड़ा, अमीश देवगन, आनद नरसिम्हन,अर्णव गोस्वामी , अशोक श्रीवास्तव ,चित्र त्रिपाठी, गौरव सामंत, नविका कुमार, प्राची पराशर,रुबिका लियाकत , शिव अरूर ,सुधीर चौधरी और सुसांत सिन्हा गठबंधन का कहना है कि देश में ये एंकर भड़काऊ बहस करा माहौल खराब करते है और इंडिया गठबंधन के नेता उनके शो पर नहीं जायेंगे।
ज्ञात हो गोदी मीडिया पर प्रहार करते हुए कर्नाटक सरकार ने हाल में ही आज तक चैनल के न्यूज़ एंकर सुधीर चौधरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था और उन पर आरोप लगाया था कि वह सरकारी नीतियों का गलत ढंग से अपने कार्यक्रम में व्याख्या कर रहे थे ।