
तांडव वेब सीरीज के खिलाफ दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में याचिका दायर! कपिल मिश्रा ने भी मोर्चा खोला!
हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला तांडव वेब सीरीज को लेकर दिल्ली की पटियाला हाऊस कोर्ट में याचिका दायर की गई। याचिका में मांग की गई है कि निर्माता-निर्देशकों और कलाकारों पर प्राथमिकी दर्ज की जाए और अब इस याचिका पर 23 जनवरी को सुनवाई होगी
इन दिनों अश्लील वेब सीरीज की बाढ़ आई हुई है और अमेजन पर प्रसारित हो रही वेब सीरीज तांडव के निर्माता-निर्देशकों और कलाकारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग करने वाली एक याचिका दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में दाखिल की गई ।
हिन्दू सेना के संस्थापक विष्णु गुप्ता ने यह याचिका दायर की है और उन्होंने याचिका में कहा है कि तांडव वेब सीरीज के कलाकार सैफ अली खान, सुनील ग्रोवर, जीशान अय्यूब ,डिंपल कपाड़िया समेत सभी कलाकारों और निर्माता-निर्देशक पर प्राथमिकी दर्ज की जाए याचिका में कहा गया है
कि इस वेब सीरीज के जरिये हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं को भड़काने और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की गई। इतना ही नहीं भारत और यूपी की सरकार को टारगेट किया गया है।
वेब सीरीज बिना कोई कानूनी आधार के बनाई गई है और इस वेब सीरीज में बताया गया है कि यूपी पुलिस मुसलमानों का फर्जी एनकाउंटर कर रही है। ऐसा प्रसारित कर लोकप्रिय योगी आदित्यनाथ की यूपी सरकार को बदनाम करने की कोशिश की गई है।
आपको मालूम ही होगा कि अमेजन के तांडव वेब सीरीज 14 जनवरी को अमेजन पर रिलीज की गई है और इस वेब सीरीज में फिल्म कलाकार सैफ अली खान, मोहम्मद जीशान अय्यूब, गौहर खान इत्यादि ने अभिनय किया है
जबकि इस वेब सीरीज के प्रोड्यूसर हिमांशु किशन मेहरा हैं और निर्देशक अली अब्बास जफर हैं। इस बीच भारतीय जनता पार्टी के फायर ब्रांड नेता कपिल मिश्रा ने अमेजन प्राइम वीडियो को कानूनी नोटिस भेजकर मांग की गई है कि वेब सीरीज ‘तांडव को तुरंत हटा दिया जाए, वरना,
उसके खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की दिशा में कदम उठाया जाएगा। उनका कहना है कि ओटीटी कंटेंट को रेगुलेट करने के लिए दिशानिर्देश जारी करने चाहिए।
उन्होंने बताया कि तांडव वेब सीरीज देशविरोधी, धर्मविरोधी और दलित विरोधी है । मिश्रा ने ये लीगल नोटिस अमेजन के दिल्ली दफ्तर पर भेजा है और उन्होंनेे कहा तांडव वेब सीरीज में हिन्दू देवी-देवताओं का अपमान करने की कोशिश की गई है
और इस वेब सीरीज में हिन्दू और मुसलमानों को आपस में लड़ाने के लिए भड़काऊ कंटेंट डाले गए। भाजपा नेता ने कहा है कि अमेजन के खिलाफ भारत सरकार ने भी नोटिस भेजा है
और इस वेब सीरीज में दलित समुदाय का बार-बार मजाक उड़ाने की कोशिश की गई है जबकि इसी वेब सीरीज में अगड़ी जातियों को शोषक के रुप में पेश किया गया है। नोटिस में कहा गया है
कि इस वेब सीरीज के जरिये एक छिपे हुए राजनीतिक एजेंडे के तहत काम किया गया है और इस वेब सीरीज पर तत्काल रोक लगाने की मांग की गई है।
ज्ञान अनमोल हैं, परंतु उसे आप तक पहुंचाने में लगने वाले समय, शोध, संसाधन और श्रम (S4) का मू्ल्य है। आप मात्र 100₹/माह Subscription Fee देकर इस ज्ञान-यज्ञ में भागीदार बन सकते हैं! धन्यवाद!
Select Subscription Plan
OR
Make One-time Subscription Payment
Select Subscription Plan
OR
Make One-time Subscription Payment
Bank Details:
KAPOT MEDIA NETWORK LLP
HDFC Current A/C- 07082000002469 & IFSC: HDFC0000708
Branch: GR.FL, DCM Building 16, Barakhamba Road, New Delhi- 110001
SWIFT CODE (BIC) : HDFCINBB
Paytm/UPI/Google Pay/ पे / Pay Zap/AmazonPay के लिए - 9312665127
WhatsApp के लिए मोबाइल नं- 9540911078
Vigilance shd be alerted at all airports, stns, and seafront. Though they have declared unconditional maafi on this act, they have not said they will withdraw the full series from the prime video channel, as a matter of fact Govt shd give stern warning toremove the complete webseries from the channel & destroy the reels of the series. Pull the full team, incl writer, producer & director (both main culprits) and Actors (who are educated and do know the repercussions of their act in the Society, to the Court, and punishment shd be such that no-one dares to do something like this