रातों-रात सोशल मीडिया से सुपर-स्टार बनने वाली प्रिया प्रकाश वारियर अब किसी पहचान की मोहताज़ नहीं हैं। woodpecker_Photography ने ‘दीवा विमेंस क्लोथिंग’ स्टोर के लिए एक फोटो शूट किया है जो इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो चुका है!
पचास लाख से ज्यादा लोग प्रिया प्रकाश को इंस्टाग्राम में फॉलो कर रहे हैं जिसका कि वह भरपूर फायदा ले रही हैं! एक रिपोर्ट के अनुसार प्रिया प्रकाश किसी भी ब्रांड को प्रमोट करने के आठ लाख तक ले रही हैं जो भारत में किसी भी सेलिब्रिटी से ज्यादा लिए जाने वाली राशि है।
अपनी आँखों द्वारा २६ सेकंड के वीडियो से सबके दिलो में उतर जाने वाली प्रिया प्रकाश का फोटो शूट!
इस अंदाज का कोई कैसे न दीवाना हो जाए ?
एक और अंदाज इस तस्वीर में!
बार्बी अंदाज में प्रिया प्रकाश का यह अंदाज भला कैसे नहीं पसंद आएगा किसी को?
फोटो साभार: woodpecker photography
Key words: priya prakash photoshoot, Intenet Crush, woodpecker photography, Social media, प्रिया प्रकाश वारियर, फोटोशूट