आईएसडी रिपोर्टर। शुक्रवार देर रात रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती की गिरफ्तारी के बाद ये साफ़ हो गया कि जल्द ही रिया को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। ड्रग पैडलर्स ज़ैद और बासित की गवाही के बाद देर रात नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने शौविक और सैम्युअल मिरांडा को गिरफ्तार कर लिया था। सीबीआई जाँच के पन्द्रहवें दिन शनिवार को सुबह ही एनसीबी की टीम शौविक को लेकर मेडिकल परीक्षण करवाने के लिए अस्पताल पहुंची। एनसीबी को पता चला है कि शौविक मुंबई में चल रहे ड्रग सिंडिकेट का सदस्य था और हाई सोसाइटी में ड्रग्स सप्लाई करता था। शनिवार को शौविक चक्रवर्ती, सैम्युअल मिरांडा, ज़ैद विलात्रा और कैजान इब्राहिम को किला कोर्ट में पेश किया गया था। दो घंटे की सुनवाई के बाद कोर्ट ने एनसीबी को शौविक, मिरांडा और ज़ैद विलात्रा को चार दिन की रिमांड पर भेज दिया।
शौविक चक्रवर्ती को जब कोर्ट ले जाया गया, वह बहुत घबराया हुआ था। वह इतना डरा हुआ था कि मीडिया के कैमरों को देखते ही उसने मुंह छुपा लिया। शौविक को कोर्ट ले जाकर एनसीबी ने एक सप्ताह की रिमांड की मांग की। इस बीच रिया के वकील सतीश मानशिंदे भी कोर्ट पहुँच गए।
उन्होंने शौविक चक्रवर्ती की रिमांड का विरोध किया। सतीश मानशिंदे ने कोर्ट में ये दलील दी कि शौविक के पास से कोई ड्रग्स बरामद नहीं हुए इसलिए उनकी रिमांड नहीं दी जानी चाहिए। मानशिंदे ने कहा कि शौविक जाँच में पूर्ण सहयोग कर रहे हैं। उनके मुताबिक व्हाट्सअप चैट में नाम आने के आधार पर उनकी रिमांड नहीं देनी चाहिए।
एनसीबी का पक्ष रख रहे वकील ने कहा कि शौविक का ड्रग्स पैडलर्स से लिंक साबित हो चुका है। वकील के अनुसार शौविक को ड्रग्स की गहरी जानकारी थी। उसने एक बार नहीं कई बार ड्रग्स पैडलर्स से बात की थी। शौविक अपने और अपने दोस्तों के लिए भी ड्रग्स मंगाया करता था।

शनिवार की सुबह सीबीआई पुनः सुशांत के घर पहुंची। सीबीआई के साथ सुशांत सिंह राजपूत की बहन मीतू सिंह भी पहुंची। सीबीआई ने सुशांत के घर पर चौथी बार क्राइम सीन रिक्रिएट किया। कहा जा रहा है कि दीपेश सावंत के हालिया बयान के बाद सीबीआई ने क्राइम सीन दोहराया।
सीबीआई की टीम के साथ सिद्धार्थ पिठानी, नीरज और केशव को भी क्राइम सीन पर ले जाया गया। यहाँ सीबीआई के साथ डॉक्टरों की एक टीम भी पहुंची थी। अबकी बार क्राइम सीन ड्रग एंगल को ध्यान में रखकर दोहराया गया था। सीबीआई ने एम्स के साथ मिलकर फोरेंसिक जाँच के कागजों की जाँच भी की।
सीन रिक्रिएशन में एम्स की मौजूदगी बता रही है कि सुशांत केस को लेकर कोई बड़ा प्रणाम हाथ आया है। एनसीबी की टीम सुशांत की पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी के घर पहुंची और ड्रग्स कनेक्शन को लेकर उनसे पूछताछ की। दोनों टीमों ने सुशांत के घर की छत की दोबारा जाँच की।
संदेह व्यक्त किया जा रहा है कि छत के रास्ते से तो किसी की एंट्री यहाँ से तो नहीं हुई थी। इस केस में एक नए व्यक्ति की एंट्री हुई है। सुशांत सिंह राजपूत की दोस्त स्मिता पारेख को सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया है। स्मिता ने पूर्व में ये बयान दिया था कि दिशा की मौत के बाद सुशांत बहुत डरे हुए थे।
शुक्रवार को जब एनसीबी ने रिया के घर छापेमारी की थी तो उसका छुपाया हुआ मोबाइल बरामद हुआ था। एनसीबी को फोन स्कैन करने के बाद रिया के खिलाफ महत्वपूर्ण सबूत मिले हैं। ड्रग्स खरीदने-बेचने में रिया का नाम आया है।
एनसीबी के जॉइंट डाइरेक्टर केपीएस मल्होत्रा ने मीडिया से बातचीत में बताया कि शौविक और सैम्युअल मिरांडा के खिलाफ बहुत महत्वपूर्ण सबूत मिलने के बाद गिरफ्तार किया गया है। मिरांडा ने एनसीबी को पूछताछ में शौविक का नाम लिया था।
प्रकरण में अब तक सात लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है और दो ड्रग पैडलर्स अब्बास और करन को ज़मानत भी मिल चुकी है। अब ये केस खुल चुका है। रिया चक्रवर्ती को एनसीबी ने समन भेज दिया है। इस बात की प्रबल संभावना है कि रविवार सुबह तक रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी हो सकती है।