अर्चना कुमारी। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में एक हिंदू नाबालिग लड़की की किडनैपिंग, रेप और धर्मांतरण के आरोप में पुलिस ने सैफ अली को गिरफ्तार किया । आरोपी शादीशुदा है और पुलिस का कहना है कि सैफ अली 16 साल की पीड़िता हिंदू लड़की को बहला-फुसलाकर ईंट भट्ठे में ले गया। वहाँ किसी मौलवी को बुलाकर उससे इस्लाम कबूल करवाया।
फिर वहीं उसके साथ रेप किया। पीड़िता के अनुसार धर्मांतरण के बाद उससे मौलवी ने कहा कि तुम अब मुस्लिम बन गई हो। मौलवी की तलाश जारी है। लेकिन उसका सुराग नहीं चल पाया है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि हिंदू लड़की इसी महीने 7 जुलाई 2023 को लापता हुई थी। 11 जुलाई को उसे बरामद करते हुए पुलिस ने ईंट भट्ठे पर काम करने वाले सैफ को गिरफ्तार किया। मामला फतेहपुर के थाना क्षेत्र जाफरगंज का है।
जांच कार्रवाई में पता चला कि 7 जुलाई को एक महिला ने अपनी 16 वर्षीया बेटी के गायब होने की शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत में सैफ अली पर लड़की को बहला-फुसला कर ले जाने का आरोप लगा था। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच कार्रवाई शुरू की और पता चला कि सैफ अली ने लड़की को बहला-फुसलाकर उसको पहले इस्लाम कबूल करवाया फिर उसके साथ रेप किया था। 23 वर्षीय सैफ अली मूल रूप से फतेहपुर के जहानाबाद का रहने वाला है। वह शादीशुदा और 1 बच्चे का पिता भी है।
पीड़िता के अनुसार सैफ और उसकी मुलाकात ईंट भट्ठे के पास एक दुकान पर डेढ़ महीने पहले हुई थी। दोनों में बातचीत होने लगी थी। पीड़िता का कहना है कि सैफ ने उससे शादीशुदा होने की बात छिपाई थी। लड़की को साथ ले जाने के बाद सैफ ने उसे कैद कर दिया। बलात्कार किया। मौलवी को बुलाकर उसका धर्म परिवर्तन करवाया।
पीड़िता के अनुसार मौलवी और सैफ ने उर्दू में उससे कुछ बुलवाया और कहा कि अब वह मुस्लिम बन चुकी है। इस्लाम कबूल करवाने के बाद सैफ ने पीड़िता का नाम रुबीना रखा और उसके साथ रेप किया।
नाबालिग ने यह भी बताया कि एक दिन उसने सैफ की कैद से निकल कर भागने का प्रयास किया था। लेकिन वह पकड़ी गई और सैफ ने उसकी पिटाई की। पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर सैफ के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और धर्म परिवर्तन की धारा भी जोड़ी है। सैफ को जेल भेज दिया गया है। लड़की का धर्मान्तरण करवाने वाले मौलवी की तलाश हो रही है।