अमरदीप जी, इंडिया स्पीक्स डेली चैनल पर जो श्रीराम मंदिर की अयोध्या सीरीज चल रही है,वह बहुत रोचक और रोंगटे खड़े करने वाली है।
इसमें ११ वें एपीसोड में जो १९९० में श्री अयोध्या में मुलायम सिंह द्वारा श्रीराम भक्तों पर की गई गोलीबारी बहुत ह्रदय विदारक थी और पूरा दृश्य चलचित्र की भांति आंखों के सामने चल रहा प्रतीत हो रहा था।
अमरदीप जी इस एपीसोड ने मेरी भी पुरानी यादें स्मरण करवा दीं क्योंकि मेरे दिवंगत पति उस समय CISF में भर्ती ही हुए थे और उन्हें passout होने के कुछ समय बाद अयोध्या Central government द्वारा भेजा गया था।
मेरा विवाह नहीं हुआ था केवल बातचीत चल रही थी और इनकी छुट्टी कैंसल कर श्री अयोध्या भेजा गया था। मेरी दिवंगत सांस विवाह के बाद मुझे अक्सर यह बतातीं थीं कि जब मेरे पति ने घर फोन करके बताया कि उन्हें अयोध्या भेजा जा रहा है तो मेरी सास ने बेटे को कसमें दीं कि तुम ड्यूटी अवश्य करो लेकिन किसी कारसेवक पर कोई गोली,डंडा नहीं चलाना, नहीं तो तुम मेरे घर कभी मत आना और मेरा मरा मुंह भी मत देखना।
मेरे दिवंगत पति बताते थे कि मां ने बहुत कड़े शब्दों में यह सब कहा तो वह मन में प्रार्थना करते हुए श्री अयोध्या पहुंचे कि इन्हें कहीं दूर ड्यूटी करवाई जाए और प्रभु कृपा से ऐसा ही हुआ और इनकी बटालियन को श्री अयोध्या से कुछ दूर बाहर ही घेरा डालकर ड्यूटी करने को कहा गया।
वह बताते थे कि जब गोलीबारी हुई तो लोग भागने लगे और बहुत से अधिकारी, जवान कारसेवकों की जान बचाकर भागने में उनकी मदद करने लगे जिनमें से एक मेरे दिवंगत पति भी थे। उन्होंने बहुत लोगों को वहां से बाहर निकलने में मदद की जबकि सरकारी आदेश था कि कारसेवकों को जहां देखो सीधे गोली मारो। बाद में भी यह कई दिनों तक अयोध्या को घेरकर बैठे रहे।
वह बताते थे कि श्री अयोध्या जी में सड़कें कारसेवकों के रक्त से सनी हुई थीं और कई बार उन्हें उल्टियां भी हुईं। इन लोगों ने कुछ कारसेवकों को अपनी अस्थाई बैरकों में छुपाया और कुछ समय बाद वहां से भागने में मदद की।
वह बताते थे कि बहुत ह्रदय विदारक दृश्य था श्री अयोध्या जी में और जब वह घर छुट्टी आए तो मां ने पहले पूछा कि तूने किसी रामभक्त को तो नहीं मारा ना?जब जवाब ना में मिला तभी घर में आने दिया और बाद में भी वह सब कुछ विस्तार से पूछती रहीं और रोतीं रहीं।
मुझे भी अक्सर यह सब सुनाया, बताया जाता रहा। आज संदीप जी ने जब यह एपीसोड किया तो आंखें नम हो आईं और सारा वृत्तांत याद हो आया। अमरदीप जी शायद अब आगे ओर नहीं लिख पाऊंगी,आप सबका बहुत धन्यवाद 🙏🙏
Channel Link: https://youtube.com/@IndiaspeaksdailyISD?si=Oi7jGF8UV0131LkO