
राष्ट्रवादी साथियों से एक अनुरोध…
#IndiaSpeaksDaily को सपोर्ट करने के लिए आप सबका धन्यवाद! कल एक दिन में 60 हजार से अधिक ट्रैफिक आ गया, जिसके कारण कई लोगों को वेब ओपन करने में दिक्कत आयी, जिसके लिए क्षमाप्रार्थी हूं। अभी यह वेब शेयर सर्वर पर चल रहा है, लेकिन ट्रैफिक को देखते हुए शीघ्र डेडिकेटेड सर्वर पर जाना पड़ेगा, जिस पर करीब 2000$/ माह का खर्च आएगा। अभी करीब 5 लाख पेजव्यू/माह है, जिसे 2019 तक मुझे 50 लाख पेजव्यू/माह तक ले जाना है।
तीन साल से मैं इसे अपनी पुस्तक की रॉयल्टी और अपनी बचत से चला रहा हूं। इसी 2 अप्रैल से हमारे मित्र Rajesh Goyal जी ने मदद की, जिसके कारण हम 6 लोगों की टीम बना सके हैं। इनकी सैलरी, ऑफिस किराया, सर्वर, मेंटिनेंस, अन्य केंटेंट राइटरों का मेहनताना आदि में करीब 3 लाख ₹/ माह अभी खर्च आ रहा है। और यह अभी मेरे और राजेशजी की बचत और दो-चार लोगों के डोनेशन पर बस खिंच रहा है।
अभी और टीम बढ़ाने एवं इसके अंग्रेजी/बंगला/मलयालम/तमिल में इसे लाने पर हमारा जोर है ताकि 2019 चुनाव को लेकर वामी-कांगी के फेक न्यूज, फेक नरेशन और फेक परसेप्शन को ध्वस्त करने के लिए युद्ध स्तर पर टेक्स्ट, वीडियो और ऑडियो कंटेंट निर्माण कर सकें, इस बौद्धिक लड़ाई को और तेज कर सकें।
आप देखिए वाममंथी पत्रकारों और वेब को झूठ फैलाने के लिए किस तरह करोड़ों की फंडिंग हो रही है। लेकिन राष्ट्रवादी पत्रकारिता के लिए मैं पिछले तीन साल से दौर ही रहा हूं, लेकिन कोई राष्ट्रवादी संस्थान, पार्टी या उद्यमी सहयोग नहीं कर रहा है! हां, केवल बड़े-बड़े सुझाव देने में इनका कोई सानी नहीं है। इसलिए थक कर अब मैंने इन सबको कहना छोड़ दिया है।
मुझे ऐसे केवल 1000 सक्षम राष्ट्रवादी साथी चाहिए जो महज 1000₹/ माह का डोनेशन हमारे ट्रस्ट को दे सकें। इस ट्रस्ट के पास 80G, 12A जैसे प्रमाण पत्र भी है, जिस कारण आप अपने इनकमटेक्स में इस डोनेशन को शो कर आयकर में छूट भी पा सकते हैं।
बस 2019 के चुनाव तक आर्थिक रूप से सक्षम केवल 1000 राष्ट्रवादी साथी इस बौद्धिक लडाई में सहयोग कर दें तो कृतज्ञ रहूंगा। उसके बाद सोचेंगे कि इसे चलाना है, बंद करना है या कोई आर्थिक मॉडल खड़ा कर इसे बढ़ाना है। फिलहाल वक्त नहीं है।
सोचिए, हमारे पास जो है, उसे भी तो हम लगा ही रहे हैं। इसके कारण पिछले एक साल से पुस्तक लेखन मैंने बंद कर रखा है, अपना सारा बचत इसमें झोंक दिया है, कंटेंट के लिए शोध, मेहनत हम कर ही रहे हैं। कोई भी युद्ध जीतने के लिए हर किसी की आहुति चाहिए। इसीलिए आपके पास आया हूं।
तक्षशिला, नालंदा, विक्रमशिला की ज्ञान क्रांति तब सफल हो सकी जब उस समय के सक्षम वर्ग ने इसके लिए अपना आर्थिक सहयोग दिया। उस मॉडल को हम भूल गये और देखिए हमसे हमारा समृद्ध इतिहास तक छीन लिया गया। क्या आप उन 1000 साथियों में से एक हो सकते हैं, जो इस ज्ञान-क्रांति में भी अपना सहयोग दे सकें?
हां, केवल वही लोग सहयोग दें, जिन्हें मेरी व मेरे टीम की राष्ट्रवादी पत्रकारिता और लेखन पर भरोसा है! जिनके चिंतन में राष्ट्र और हिंदू धर्म नहीं है, उनका दान हमारे लिए हराम है। ऐसे लोग दूर ही रहें। धन्यवाद!
हर महीने 1 से 7 तारीख के बीच कम से कम 1000₹ के सहयोग राशि देने वाले राष्ट्रवादी मित्रों के लिए ट्रस्ट का बैंक खाता नीचे है।
यदि आप सहयोग कर सकते हैं तो जरूर करें, अन्यथा अब मेरा निजी बैंक खाता इसे चलाने में पूरी तरह से खाली हो चुका है। अपने संसाधनों से मैं मुश्किल से इसे इस सितंबर तक ही चलाने में सक्षम हूं। बहुत धन्यवाद! आप सभी का #संदीपदेव #SandeepDeo
जयश्रीराम!
नोट: राष्ट्रवादी साथियों से एक अपील-
Please support and Donate Now.
IIP FOUNDATION Culture Account
ACCOUNT NO- 023894600000644
IFSC Code : YESB0000238
YES BANK LTD.
Branch: IIP FOUNDATION Culture Account, YES BANK, DARYAGANJ, DELHI-110002.
नोट: हमारे उद्देश्य को समझने के लिए इस लिंक को ओपन करें…
URL: An appeal to nationalist by Sandeep Deo
Keywords: an appeal, nationalist, sandeep deo, thanx 4 support, sandeep deo blog, एक अपील, राष्ट्रवादी, संदीप देव, थेंक्स 4 सपोर्ट, संदीप देव ब्लॉग
ज्ञान अनमोल हैं, परंतु उसे आप तक पहुंचाने में लगने वाले समय, शोध, संसाधन और श्रम (S4) का मू्ल्य है। आप मात्र 100₹/माह Subscription Fee देकर इस ज्ञान-यज्ञ में भागीदार बन सकते हैं! धन्यवाद!
Select Subscription Plan
OR
Make One-time Subscription Payment

Select Subscription Plan
OR
Make One-time Subscription Payment

Bank Details:
KAPOT MEDIA NETWORK LLP
HDFC Current A/C- 07082000002469 & IFSC: HDFC0000708
Branch: GR.FL, DCM Building 16, Barakhamba Road, New Delhi- 110001
SWIFT CODE (BIC) : HDFCINBB
Paytm/UPI/Google Pay/ पे / Pay Zap/AmazonPay के लिए - 9312665127
WhatsApp के लिए मोबाइल नं- 8826291284