अर्चना कुमारी। आरोपी शैतान सिंह ने मणिपुर में हो रहे दंगों की वजह से वहीं एक हवाला कारोबारी से 32 लाख रुपये लेकर ड्रग्स खरीदी थी। चाय की थैलियों में अफीम भरकर म्यामांर इम्फाल से दिल्ली लाई गई दस करोड़ रुपये की खेप को स्पेशल सेल की टीम ने जब्त कर दो सप्लायरों को गिरफ्तार किया ।
अफीम की खेप दिल्ली समेत मणिपुर, असम, यूपी, बिहार, पंजाब, राजस्थान आदि शहरों में सप्लाई होनी थी। आरोपियों की पहचान राजस्थान के रहने वाले मोहन लाल चौधरी और शैतान सिंह बिश्नोई के रूप में हुई है। दोनों आरोपी पिछले पांच साल से अफीम की तस्करी कर रहे हैं। आरोपी शैतान सिंह ने मणिपुर में हो रहे दंगों की वजह से वहीं एक हवाला कारोबारी से 32 लाख रुपये लेकर ड्रग्स खरीदी थी।
पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों के बारे में पता चला था कि मणिपुर, असम, यूपी, बिहार, पंजाब, राजस्थान और दिल्ली राज्यों में एक अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ की सप्लाई करते हैं। जो म्यामांर से ट्रक के जरिये अफीम लाते हैं। आरोपियों के ओखला मंडी की तरफ आने की जानकारी मिली। पुलिस टीम ने ओखला मंडी के बस स्टैंड के पास कैप्टन गौड़ मार्ग पर घेराबंदी करके ट्रक को रूकवाया। चालक मोहन लाल चौधरी को मौके पर ही पकड़ लिया7 ट्रक में चाय की थैलियां भरी हुई थीं।
ट्रक को अच्छी तरह खंगालने पर पैकेटों में रखी 41.2 किलोग्राम अफीम बरामद की। आरोपी से पूछताछ करने पर पता चला कि वह बरामद अफीम की खेप जालौर, राजस्थान के रहने वाले शैतान सिंह बिश्नोई के निर्देश पर लाया था। एक टीम को राजस्थान भेजा गया। शैतान सिंह को उसके इलाके से गिरफ्तार किया। शैतान सिंह से पूछताछ करने पर पता चला कि उसे दिल्ली/एनसीआर और राजस्थान में छोटे ड्रग तस्करों को आपूर्ति करने के लिए मोहन लाल चौधरी से खेप प्राप्त करनी थी।
आरोपियों ने यह भी खुलासा किया कि बरामद अफीम मणिपुर स्थित ड्रग आपूर्तिकर्ताओं द्वारा भारत-म्यांमार सीमा के माध्यम से म्यांमार से मंगाई गई थी। पुलिस ने बताया कि बरामद ट्रक मोहन लाल चौधरी का है। उसे शैतान सिंह बिश्नोई के निर्देश पर दिल्ली और राजस्थान में अफीम की डिलीवरी करनी थी। असल में शैतान सिंह अफीम का मुख्य हैंडलर है।
वह इम्फाल गया था जहां उसने मोहन लाल चौधरी के ट्रक में अफीम की खेप लोड कराई और उसे इसे दिल्ली और राजस्थान लाने का निर्देश दिया और उसके बाद वह खुद राजस्थान लौट आया। शैतान सिंह मणिपुर में चल रहे दंगों के कारण नकदी नहीं ले गया और इसके बदले में रुपये की राशि प्राप्त की।