केरल के एर्नाकुलम स्टेशन पर कुली का काम करने वाले श्रीनाथ के. ने लोगो के लिए एक मिसाल कायम की है जो न केवल अनोखी है बल्कि काबिले-तारीफ भी है। श्रीनाथ सिविल सर्विसेज की परीक्षा देना चाहते थे परन्तु परिस्थितिवश उनके पास पढाई की सुविधा नहीं थी और वो अपना गुजर बसर करने के लिए स्टेशन पर सामान ढोने का काम किया करते थे। रेलवे स्टेशन पर उपलब्ध मुफ्त वाईफाई सुविधा के सहारे इंटरनेट के जरिये पढ़ाई की और केरल पब्लिक सर्विस कमीशन, केपीएससी की लिखित परीक्षा पास की। सबसे बड़ी बात ये है कि तैयारी के दौरान वह किताबों में नहीं डूबे रहे बल्कि् अपना काम करते हुए स्मार्ट फोन और ईयरफोन के सहारे पढ़ाई करते रहे। अब अगर श्रीनाथ साक्षात्काडर में सफल हो जाते हैं तो वह भूमि राजस्व विभाग के तहत विलेज फील्ड असिस्टेंट के पद पर नियुक्त्न हो जायेंगे। यह श्रीनाथ का तीसरा प्रयास है जिसमें उनको सफलता मिली।
Sreenath K, a coolie at Ernakulum junction in #Kerala's Kochi, qualified for Kerala Public Service Commission (KPSC) with help of free WiFi at Railway station. Sreenath says, 'I downloaded free question papers of KPSC & saw videos to prepare for it. Google, WiFi changed my life'. pic.twitter.com/y5VSOKPTgP
— ANI (@ANI) May 10, 2018
श्रीनाथ पिछले पांच वर्ष से कुली के रूप में काम कर रहे हैं और उनका सिविल परीक्षा के इम्तिाहान में बैठने का ये तीसरा प्रयास था। उनका कहना है कि यह पहला मौका था, जब उन्होने स्टेशन पर उपलब्ध वाईफाई सुविधा का इस्तेमाल किया। उन्होंने ये भी बताया कि कुली का काम करने के दौरान वे हमेशा ईयरफोन कान में लगाए रखते थे और इंटरनेट पर अपने संबंधित विषयों पर लेक्चर सुना करते थे। उसे मन ही मन दोहराते भी रहते थे और रात को मौका मिलते ही फिर रिवाइज कर लेते थे। इसी वाईफाई की मदद से उन्होंने ऑनलाइन अपना परीक्षा फार्म भरा और देश दुनिया की ताजा जानकारियों से खुद को अपडेट किया साथ ही अपने विषयों की जम कर तैयारी की। वे और प्रशासनिक परीक्षाओं के बारे में भी सोच रहे हैं।
देखें विडियो:
श्री नाथ ने कड़ी मेहनत और लगन का एक उदहारण सबके सामने रखा है साथ ही ‘डिजिटल भारत’ के सही और सहयोगी होने की दिशा में देश के सामने अपनी बुद्धिमत्ता की मिसाल पेश की है। श्रीनाथ ने कठिन परिश्रम और डिजिटल सुविधा के सहयोग से एक नयी परिभाषा सामने रखी जो देश के भविष्य में भी अगला कदम है ।
Keywords: sreenath k., Coolie clears civil services exam, indian railways free wifi, digital india, kerala civil services exam, civil services exams