एकम् सनातन भारत_दल बिहार इकाई की बैठक में आज भोजपुरी गायक अटल बिहारी एवं हिंदू समाज पार्टी, बिहार के संरक्षक अविनाश जी को एकम् के राष्ट्रीय महासचिव संदीप देव ने पार्टी की सदस्यता दिलाई।
कार्यक्रम का आयोजन एकम बिहार प्रदेश अध्यक्ष प्रितीश कृष्णा ने मुजफ्फरपुर कार्यालय में किया था। इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव ने बिहार प्रदेश कार्यालय का उद्घाटन भी किया। #जय_सनातन
ekamsanatanbharatdal #EkamSanatanBharat









