आईएसडी नेटवर्क। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने सुशांत सिंह राजपूत केस में कार्रवाई फिर से तेज़ कर दी है। सेलेब्रेटी मैनेजर राहिला फर्नीचरवाला और करण सजनानी को एनसीबी ने ड्रग्स केस में गिरफ्तार कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। राहिला फर्नीचरवाला अभिनेत्री दिया मिर्ज़ा की पूर्व मैनेजर रही हैं।
करण एक ब्रिटिश नागरिक है और इस केस में उसकी सलिंप्तता बताई जा रही है। उल्लेखनीय है कि एनसीबी ड्रग्स प्रकरण में अब तक 30 से अधिक गिरफ्तारी कर चुकी है। हालांकि इसे बड़ी गिरफ्तारी नहीं माना जाना चाहिए क्योंकि ड्रग्स केस में एनसीबी पहले भी राहिला को गिरफ्तार कर चुकी है।
2 फरवरी को एनसीबी ने सहायक फिल्म निर्देशक ऋषिकेश पवार को भी गांजा रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है। सुशांत सिंह राजपूत केस में एनसीबी सीबीआई की सहायक एजेंसी के रुप में कार्य कर रही है। इस केस के फ्रेम से सीबीआई तो एक अरसे से गायब है और एनसीबी के हाथ भी कुछ बड़ा नहीं लग सका है।
छह माह से एनसीबी बॉलीवुड में ड्रग्स नेक्सस की जड़ें तलाश रही है लेकिन परिणाम शून्य ही रहा है। एनसीबी की लाचारी और लापरवाही इस हद तक है कि आज से तीन सप्ताह पूर्व एजेंसी ने अभिनेता अर्जुन रामपाल को ड्रग्स केस में समन भेजा था लेकिन अर्जुन पेश नहीं हुए। एजेंसी पर ये प्रश्न चिन्ह लगा हुआ है कि इस अभिनेता को क्यों वह अतिरिक्त छूट प्रदान कर रही है।
मीडिया के सामने समस्या ये है कि वह इस मामले में किसी से प्रश्न नहीं पूछ सकती। ऐसा कौनसा रहस्यमयी दबाव है, जिसके तहत एक अभिनेता को तीन सप्ताह से छूट दी जा रही है। देखा जा रहा है कि सेलेब्रेटीज के विरुद्ध ये केंद्रीय संस्था गिरफ्तारी जैसा एक्शन लेने से हिचक रही है। संभवतः कार्रवाई न करने का दबाव सूचना व प्रसारण मंत्रालय से ही आया होगा। एनसीबी ने ड्रग्स मामलों में जो गिरफ्तारियां की हैं, उनमे आरोपियों को सहज ही जमानत मिल गई।
भारती और उसके पति हर्ष लिंबाचिया के केस में एनसीबी के दो अधिकारियों की लिप्तता पाई गई थी। जाँच में पाया गया था कि एनसीबी के दो अधिकारियों और एक वकील ने हर्ष और भारती को कोर्ट से ज़मानत दिलवाने में मदद की थी। इसके बावजूद अब तक हर्ष और भारती कानून को चुनौती देते बाहर घूम रहे हैं। एनसीबी ने इस केस में मुंबई से ड्रग्स की कोई बड़ी खेप नहीं पकड़ी है। वह गांजे को रखने के आधार पर गिरफ्तारी करती है। और ऐसी गिरफ्तारी कोर्ट में टिकती नहीं।