SSR CASE: सीबीआई ने चार माह बाद स्वामी के पत्र का गोलमोल जवाब दिया
इस केस को लेकर मची हलचल को बंद हुए महीनों बीत चुके हैं। स्वामी के पत्र का उत्तर देना विवशता थी।
इस केस को लेकर मची हलचल को बंद हुए महीनों बीत चुके हैं। स्वामी के पत्र का उत्तर देना विवशता थी।
AIIMS टीम के हेड डॉक्टर सुधीर गुप्ता का बयान भी ऐसा नहीं है। उन्होंने ये भी नहीं कहा कि ये मौत आत्महत्या सिद्ध हो गई है। जाँच अब भी जारी है और सोमवार को सीबीआई इस केस को लेकर आधिकारिक घोषणा कर सकती है।
एम्स द्वारा रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद शनिवार को सीबीआई डाइरेक्टर इस बारे में घोषणा कर सकते हैं।
गुरुवार को सुशांत सिंह राजपूत केस में बहुत महत्वपूर्ण मोड़ आ गया। सूत्रों के मुताबिक सीबीआई अब इस मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज करने जा रही है। सुशांत सिंह राजपूत के परिवार और प्रशंसकों के लिए ये बहुत आशाजनक खबर है।
वकील विकास सिंह शुक्रवार की शाम मीडिया से बात करते हुए फट पड़े। विकास सिंह ने कहा कि सुशांत के मामले में हत्या का केस दर्ज करने में देर क्यों हो रही है।
सिर्फ दीपिका ही नहीं, श्रद्धा कपूर, रकुल प्रीत कौर, सिमोन खम्बाटा, करिश्मा प्रकाश, सारा अली खान और श्रुति मोदी को अगले तीन दिन में एनसीबी के सामने पेश होकर सवालों के जवाब देने होंगे।
विभोर आनंद ने दावा किया है कि सुशांत, दिशा सालियान और एक नाबालिग लड़की की ह्त्या का लाइव प्रसारण डार्क वेब पर किया गया था। इस दावे के बाद सोशल मीडिया पर डार्क वेब को लेकर सबसे ज्यादा सर्च की जा रही है।
चतुराई से शिवसेना ने इस प्रतिशोधात्मक कार्रवाई में अपने सहयोगी दल कांग्रेस और एनसीपी को भी सहभागी बना लिया है। कंगना के प्रति निम्न स्तर के बयान और उनके ऑफिस पर कार्रवाई के बाद भी एनसीपी और कांग्रेस का कोई औपचारिक बयान न आना दर्शा रहा है कि इस अपमानजनक कार्रवाई से वे खुद को अलग करके नहीं देख रहे हैं।
रविवार को सीबीआई जाँच का दसवां दिन था। दसवें दिन भी इस केस की मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती से सीबीआई ने नौ घंटे तक पूछताछ की। अब तक सीबीआई रिया से कुल मिलाकर 26 घंटे पूछताछ कर चुकी है। रविवार को होटल व्यवसायी गौरव आर्या गोआ से मुंबई पहुंचा।
ड्राइवर ने सुशांत की मौत के बहुत बाद 14, 15 और 16 जून को संदीप सिंह से बात की थी। ये प्रश्न खड़ा हो गया है कि ड्राइवर अक्षय बंडगार को सुशांत की मौत के बाद संदीप सिंह से बात करने की आवश्यकता क्यों पड़ी? ये भी प्रश्न है कि जिस संदीप सिंह ने पिछले दस माह से सुशांत से बात तक नहीं की थी।
The nefarious attempts of Maharashtra government in cohoots with accused Rhea Chakraborty to “close” Sushant Singh Rajput’s death case as suicide has come crashing down after the Supreme Court upheld CBI probe as lawful....