आईएसडी नेटवर्क। रिलीज से पूर्व ही चर्चित हो चुकी फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ के विरुद्ध याचिका सुनने से सर्वोच्च न्यायालय ने साफ़ इनकार कर दिया है। सर्वोच्च न्यायालय ने याचिकाकर्ताओं को केरल हाई कोर्ट में अपील करने की अनुमति दे दी है। फिल्म 5 मई को रिलीज होने जा रही है। उससे पूर्व रिलीज रोकने के लिए क़ानूनी कवायदें शुरु हो गई है। फिल्म को लेकर हो रही चर्चा के चलते इसकी एडवांस बुकिंग भी अच्छी हो रही है।
बुधवार को फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ की रिलीज पर रोक लगवाने के लिए दो याचिकाकर्ताओं ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। एक पत्रकार कुर्बान अली और जमीयत उलेमा ए हिंद की ओर से रिलीज रुकवाने के लिए याचिकाएं लगाई गई थी। हालाँकि सुप्रीम कोर्ट ने याचिका सुनने से ही मना कर दिया। सीजेआई ने कहा कि हर बात पर सीधे सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई नहीं हो सकती।
उन्होंने याचिकाकर्ताओं को हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करने की सलाह दी। ‘द केरल स्टोरी’ को लेकर विवाद लगातार बढ़ता ही जा रहा है। ट्रेलर में ये दावा किया गया था कि 32,000 हिंदू महिलाओं का ब्रेनवॉश करके उनका धर्मातरण किया गया और इसके बाद आतंकवादी संगठन में भर्ती कर अफगानिस्तान और सीरिया जैसी जगहों पर भेज दिया गया था।
सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद कई मुस्लिम संगठन इसके विरोध में उतर आए हैं और रिलीज रोकने की मांग कर रहे हैं। 32,000 के आंकड़े पर विवाद के बाद फिल्म निर्माताओं ने अपने नए टीजर की जानकारी वाले टेक्स्ट में ये आंकड़ा हटा दिया है। केरल को छोड़ दे तो देश के अन्य राज्यों में फिल्म को देखने का क्रेज बन गया है।
फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरु हो चुकी है। फिल्म का बजट लगभग 40 करोड़ है इसलिए लागत वसूल करने में निर्माता को परेशानी नहीं आएगी। पहले दिन फिल्म 7 से 10 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है। विश्वभर में ये फिल्म 2300 स्क्रीन्स पर रिलीज की जा रही है।