अर्चना कुमारी। ताहिर हुसैन उर्फ राहुल एमबीए डिग्री धारी है लेकिन क्राइम ब्रांच ने ग्यारह लाख की लूट में शामिल होने के चलते उसे धर दबोचा । पुलिस का दावा है कि राजधानी दिल्ली स्थित द्वारका साउथ में एक बिजनेसमैन से ग्यारह लाख की लूट के मामले में वांटेड ताहिर हुसैन को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि यह आरोपी दिल्ली और एनसीआर में तीन से ज्यादा मामले में शामिल मिला है।
इसे कोर्ट ने भगौडा भी घोषित कर दिया था। आरोपी ताहिर हुसैन उर्फ राहुल (38) नूह हरियाणा का रहने वाला है। जबकि एमबीए की पढ़ाई करने के बावजूद आरोपी अपराधिक गतिविधियों में लिप्त हो गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि एसीपी नरेश कुमार की देखरेख में एक पुलिस टीम लुटेरों के बारे में जानकारी जुटाने में लगी थी। पता चला ताहिर हुसैन नाम का एक बदमाश पुलिस से बचने के लिए लगातार अपने ठिकाने बदल रहा है। इस बीच टैक्नीकल सर्विलांस की मदद से आरोपी के बारे में जानकारी जुटा उसे नूह हरियाणा से दबोच लिया गया।
पूछताछ में पता चला कि करीब 6 साल पहले साल 2016 में आशीष वर्मा नामक बिजनेसमैन की शिकायत पर द्वारका साउथ थाने में एक लूट का मुकदमा दर्ज हुआ था। उसका कहना था चांदनी चौक निवासी पीड़ित पार्टनर मोहम्मद सययद के साथ स्क्रैप का बिजनेस कर रहा था। घटना के दिन एक डीलिंग के सिलसिले में पीड़ित कार में ग्यारह लाख रुपए लेकर सेक्टर छह द्वारका गया था जहां पर उसके साथ लूटपाट की गई थी और इसी केस में आरोपी वांटेड था।
इसके अलावा 23 दिसंबर साल 2020 में आरोपी ने अपने सहयोगी के साथ मिलकर मानेसर गुडगांव में एटीएम काटने की कोशिश की थी। इस केस में आरोपी अरेस्ट हुआ और बाद में उसे जमानत भी मिल गई। पिछले साल 1 फरवरी को भी आरोपी ने पांच गांव गुडगांव हरियाणा में एटीएम में सेंध लगाने की कोशिश की थी और इसके अलावा कई और मामले पर दर्ज है।