आईएसडी नेटवर्क। ट्वीटर और फेसबुक पर सनी देओल का एक वीडियो वायरल होने के बाद उनके प्रशंसकों में हलचल मच गई है। आधी रात को सड़क पर अकेले घूमते सनी का वीडियो जैसे ही वायरल हुआ, सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। ‘गदर 2’ के बाद सनी की लोकप्रियता में आशातीत वृद्धि हुई है और इस समय वे बहुत सारी फिल्मों में काम कर रहे हैं।
मंगलवार रात सड़क पर भटकते हुए सनी देओल का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि वह नशे में धुत खुद को संभाल भी नहीं पा रहे हैं। इधर-उधर भटकते हुए सनी देओल के इस वीडियो में उनके पास एक ऑटोरिक्शा आकर रुकता है। बीच सड़क पर खड़े सनी देओल को देखकर वह ऑटोवाला रुक जाता है और उन्हें अपनी ऑटो में बिठाता है।
ये वीडियो जैसे ही वायरल हुआ, लोगों ने कमेंट्स की झड़ी लगा दी। लोग कह रहे थे कि सनी ने बहुत शराब पी रखी है। कुछ लोग उन्हें ड्रग्स के नशे में बता रहे थे। कुछ ऐसे भी थे, जो कह रहे थे कि उनको कोई पारिवारिक परेशानी है। हालांकि जल्दी ही बात सामने आ गई और इस वीडियो की सच्चाई सामने आ गई। वास्तव में ये एक फिल्म का दृश्य था, जिसकी शूटिंग चल रही थी।
सनी एक मराठी फिल्म ‘प्रवास’ की हिंदी रीमेक में काम कर रहे हैं। इसका हिंदी नाम ‘सफर’ बताया जा रहा है। फिल्म के निर्देशक शशांक उदापुरकर हैं। उन्होंने ही मूल मराठी फिल्म का निर्देशन किया था। उस फिल्म को दर्शकों ने बहुत सराहा था। सनी के बारे में प्रचलित है कि वे शराब नहीं पीते। वे एक इंटरव्यू में ये बात कह चुके हैं। चूँकि ये वीडियो किसी और व्यक्ति ने मोबाइल पर शूट किया और सोशल मीडिया पर डाल दिया था। संभव है कि फिल्म को चर्चा में लाने के लिए फिल्म निर्माता द्वारा ये सिस्टेमेटिक लीक किया गया है।