संदीप देव । धनानंद अभी राजस्थान में भाजपा के लिए जमकर चुनाव प्रचार कर रहा है Pic-1 में वह भाजपा के लिए मंच से वोट मांग रहा है और Pic-2 में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष इसे माला पहना रहे हैं।


इसी राजस्थान के ED/CBI द्वारा चार्जशीटेड भ्रष्ट उद्यमी को ब्रज भूमि को उजाड़ कर होटल आदि बनवाने का ठेका दिलवाने यह पूर्व केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा (Pic-3) और उप्र के उपमुख्यमंत्री केशव मौर्या के पास ले गया था! (Pic4)


भाजपा के सभी बड़े लीडरशिप से धनानंद की सीधी उठक-बैठक है! अब धीरे धीरे स्पष्ट होता जा रहा है कि इस धनानंद को भाजपा ने पूरी प्लानिंग के साथ #एकमसनातनभारत_दल की कोर टीम में शामिल होने के लिए भेजा था। चूंकि इसे कोर टीम में नहीं लिया गया, इसलिए इसे अपनी साजिश को अंजाम देने का मौका नहीं मिल सका। यही कारण है कि यह बौखला कर पार्टी को डैमेज करने के लिए चुनाव के बीच में पार्टी के पूर्व It wing head हार्दिक के साथ मिलकर पार्टी और मुझ पर अनाप-शनाप आरोप लगा कर अपने आकाओं को खुश कर रहा था। भाजपाई आका इससे खुश भी हुए और धनानंद को भाजपा ने राजस्थान चुनाव प्रचार में भी अपने लिए उतार दिया!
सभी ज्योतिषाचार्यों ने ठीक ही कहा था कि यदि कोई कालनेमी इस पार्टी में घुसा तो वह ज्यादा दिनों तक छिपा नहीं रह सकता, खुद ही एक्सपोज हो जाएगा! ईश्वर की कृपा से वही हो रहा है!