संदीप देव । संघ-भाजपा किस तरह फर्जी संत खड़ा करता है, और किस तरह उसके ही हाथों हिंदू समाज का विनाश करता है, उसका एक उदाहरण है यह #भाजपा_एजेंट_धनानंद
१) इसने वन विभाग के जमीन कब्जाए।
2) इसने भाजपा की उप्र सरकार और ED/CBI की जांच का सामना कर रहे एक भ्रष्ट उद्यमी के साथ मिलकर ब्रज का विनाश किया।
3) ब्रज के परिक्रमा पथ पर विकास के नाम पर मॉल, होटल, रेस्टोरेंट आदि बनाने के लिए 7600 सनातनी ब्रजवासियों का घर तोड़ने का नोटिस दिया गया, जिसमें से 100 का घर तोड़ दिया गया।
4) इस संघी बाबा ऊर्फ आनंद गोपालदास ऊर्फ अमृतानंद ने ब्रजवासियों से झूठ बोला कि पेड़ लगाएंगे इसलिए कगजात पर हस्ताक्षर कर दो। भोले भाले ब्रजवासियों ने बिना कागज पढ़े जब हस्ताक्षर कर दिया। असल में उस कागज में उनके घर तोड़ने की बात लिखी थी! यह बॉलीवुड के किसी भू माफिया के दर्ज पर भोले-भाले हिंदुओं को ठगने का उदाहरण है।
5) फिर यह संघी बाबा उप्र पुलिस के संरक्षण में सरकारी बुल्डोजर के साथ गरीबों का घर तुड़वाने पहुंच गया, और लोगों के घर तुड़वाए।
6) इसने भगवान कृष्ण के समय के कुंडों की साफ-सफाई रुकवा दी ताकि भविष्य में उस जमीन पर भी कब्जा कर सके सरकार और भ्रष्ट उद्यमी के साथ मिलकर।
7) लोग जब गुस्सा हुए तो यह ब्रज छोड़कर कभी राजस्थान भागता रहा तो कभी हरिद्वार।
8) अभी हाल में चुपके से गोवर्धन लौटा है और एक आश्रम पर कब्जा करके बैठा है। इस पर आरोप है कि उस आश्रम के महंत को इसने गायब करवा दिया है। 10 साल से उस आश्रम के महंत को किसी ने नहीं देखा है। उस महंत के लगाए पेड़ों को ही यह अपना लगाया पेड़ बताकर लोगों से धन ऐंठता है।
9) यह इतना बड़ा भू माफिया है कि गोशला के नाम पर दान में या सस्ते में गांववासियों से मिली जमीन को इसने ट्रस्ट के नाम की जगह अपने नाम और एक उद्यमी के बेटे-बेटायों के नाम खरीद लिया।
10) अपनी खरीदी जमीन की जगह इसने ग्राम पंचायत की जमीन पर गोशाला बनवा दिया।
11) गांव वालों के सामने जब इसकी असलियत खुली तो यह वहां से सबकुछ छोड़ कर भाग निकला। इसे संघी इसलिए कह रहा हूं कि इसने स्वयं बार-बार कहा है कि वह 40 साल से संघ के गो सेवा क्षेत्र में काम करता रहा है। असल में यह गो सेवा के नाम पर गाय और जमीन बेचने का धंधा करता रहा है, जिसके दस्तावेजी साक्ष्य उपलब्ध हैं। इसकी संघ-भाजपा के अंदर पहुंच देखिए कि यह मोदी सरकार के पूर्व मंत्री महेश शर्मा से लेकर उप्र के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एवं अन्य मंत्रियों व नौकरशाहों से चार्जशीटेड भ्रष्ट उद्यमी को न केवल मिलवाने ले जाता है, बल्कि बैठकर ब्रज तोड़ने का नक्शा भी पास करता है! संत की आड़ में इस भ्रष्ट धनलोलुप अमृतानंद को इसीलिए हम इसे कह रहे हैं #भाजपा_एजेंट_धनानंद