अंग्रेजी चैनल रिपब्लिक टीवी के एमडी और प्रमुख संपादक अर्नब गोस्वामी के खिलाफ एक महिला ने अपने पति को आत्महत्या करने को मजबूर करने को लेकर एफआईआर दर्ज कराया है। यह मामला महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले का है। आरोप है कि अलीबाग स्थित एक मकान में एक इंटीरियर डेकोरेटर नाइक ने खुदखुशी कर ली। नाइक की पत्नी ने पुलिस में अर्नब गोस्वामी के खिलाफ FIR दर्ज कराया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि रिपब्लिक टीवी द्वारा बकाया का भुगतान नहीं करने से परेशान होकर उसके पति ने खुदकुशी की है। पुलिस को इस संदर्भ में मृतक का सुसाइड नोट भी मिल गया है।
#ArnabCharged | Criminal case against Arnab Goswami. Police case for abetment to suicide, 2 others also named in police case. Case after victim's wife complains, claims Arnab didn't pay up dues. RTV rejects ' malicious' charge, vows to place proof of innocence pic.twitter.com/mQPDAc2fwx
— TIMES NOW (@TimesNow) May 6, 2018
मृतक इंटीरियर डिजाइनर का नाम नाइक है। उसकी पत्नी ने गोस्वामी के खिलाफ मामला दर्द कराया है। नाइक की पत्नी के बयान के आधार पर पुलिस ने आईपीसीसी की धारा 306 के तहत खुदखुशी के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है। पुलिस को इंटीरियर डेकोरेटर के मिले सुसाइड नोट में तीन लोगों के बारे में बताया गया है। इसमें अर्नब गोस्वामी के अलावा स्मार्टवर्क्स के नितेश सारदा और आइकास्टएक्स के फिरोज शेख का नाम शामिल है।
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक ख़बर के मुताबिक़ रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ़ अर्णब गोस्वामी पर एक शख़्स को आत्महत्या के लिए उकसाने के तहत एफ़आईआर दर्ज़ की गई है। अलीबाग पुलिस स्टेशन में 53 साल के इंटीरियर डिज़ाइनर की आत्महत्या के मामले में अर्णब समेत फिरोज़ शेख़ और नीतेश शारदा पर केस दर्ज किया गया है। पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है लेकिन बगल में ही मां का शव भी मिला है।
अन्वय नायक नाम का ये शख़्स कॉनकोर डिज़ाइन्स प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर थे। अख़बार का कहना है कि अर्णब समेत अन्य दो लोगों ने अन्वय का क़रीब 5 करोड़ 40 लाख रुपये का बकाया नहीं चुकाया था। मृतक की पत्नी अक्षता ने बाद में मामले की जानकारी पुलिस को दी। एफ़आईआर के मुताबिक़, अरनब पर 83 लाख रुपये का उधार है।
पुलिस अधिकारी अनिल परास्कर ने बताया कि सुसाइड नोट में नायक ने अर्णब का नाम भी लिखा है. रायगढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय पाटिल के अनुसार नाइक ने रिपब्लिक टीवी के दफ्तर में इंटीरियर डिजाइन किया था। लेकिन इसके लिए उसका भुगतान नहीं किया गया। वहीं रिपब्लिक टीवी ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को खारिज कर दिया है। रिपब्लिक टीवी ने इस मामले में जारी अपने बयान में कहा है कि कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार उसका भुगतान अग्रिम ही किया जा चुका है। रिपब्लिक टीवी की ओर से इन सारे आरोपों को ग़लत बताया गया है।
URL: interior designer hang himself fir registered on arnab goswami
Keywords: fir against arnab goswami, arnab goswami, arnab goswami case, abetment to suicide case against arnab goswami, republic tv, अर्नब के खिलाफ एफआईआर,अर्नब गोस्वामी, अर्नब गोस्वामी केस,रिपब्लिक टीवी