आमतौर पर हिंदू युवती मुस्लिम लड़के के जाल में फंस कर आसानी से शादी कर लेती हैं, इसके कुछ दिनों बाद उनके साथ जो घिनौना हरकत की जाती है , इस पर ही नकेल कसने के लिए उत्तर प्रदेश में लव जिहाद रोकथाम एक्ट लाया गया । जिस पर बुद्धिजीवियों के बीच चर्चा अब तक छिड़ी है और उनके लिए यह ज्वलंत मुद्दा बना हुआ है। इसके उलट कभी कभार मुस्लिम लड़की द्वारा हिंदू युवक से शादी करने की भी घटनाएं सामने आ जाती है और उत्तर प्रदेश के औरैया में की गई इसी तरह की शादी चर्चा का विषय बनी हुई है। यहां अलग-अलग धर्मों के दो परिवारों की रजामंदी से प्रेमी जोड़ा शादी के बंधन में बंध गया।
दिल्ली की रहने वाली रेशमा मुस्लिम है और औरैया के हिंदू युवक अमन ने बिधूना कस्बे में भगवान शंकर के मंदिर में भगवान भोलेनाथ के समक्ष हिंदू रीति रिवाज से शादी कर ली। शादी में दोनों के परिजन पहुंचे और नवदंपती को आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि बच्चों की खुशी में ही हमारी खुशी है और दोनों परिवार फूले नहीं समा रहे हैं। दोनों परिवारों की रजामंदी होने के चलते यह मामला अब तक पुलिस या अन्य प्रशासन के संज्ञान में नहीं है लेकिन इसकी चर्चा खूब है।
बताया जाता है कि बिधूना के बराहर निवासी अमन दिल्ली में नौकरी करने गया था। दिल्ली में ही , उसका परिचय दिल्ली की रहने वाली रेशमा से हुआ। इसके बाद दोनों में नजदीकियां बढ़ी और दोस्ती हुई। इसके बाद दोनों मे प्रेम हो गया। प्रेम कई महीनों तक परवान चढ़ा और बाद में दोनों ने मजहबी बेड़ियों को तोड़ते हुए शादी करने का फैसला लिया।
इसकी जानकारी जब रेशमा एवं अमन के घर वालों को हुई तो दोनों परिवारों के लोग बच्चों की खुशी के लिए राजी हो गए। इसके बाद शनिवार रात बिधूना में प्रसिद्ध शंकर जी के मंदिर पर दोनों परिवारों की मौजूदगी में अमन एवं रेशमा ने हिंदू रीति रिवाज से अग्नि के फेरे लेकर एक दूसरे के हो गए।
अमन और रेशमा साथ में जीने-मरने की कसम खाई और सात जिंदगी तक साथ निभाने का फैसला किया । शनिवार की शाम बिधूना में भगवान शंकर के मंदिर में दोनों परिवारों की मौजूदगी में अमन और रेशमा ने हिंदू रीति रिवाज से अग्नि के फेरे लेकर एक दूसरे के हो गए। नवदंपती को दोनों परिवारों ने आशीर्वाद दिया। लड़की के पिता सलीम ने कहा कि उन्हें कोई दिक्कत नहीं है। हम अपनी बेटी की खुशी में ही खुश हैं।
अमन के परिजन भी इस शादी से बहुत खुश हैं और दोनों की लंबी उम्र की कामना की है। जहां उत्तर प्रदेश में आजकल लव जिहाद की चर्चा जोरों पर है वहीं अमन और रेशमा की शादी भी चर्चा में है। इससे पहले उत्तर प्रदेश के शहर मेरठ में हाल ही में मुस्लिम लड़की ने हिंदू लड़के से मंदिर में शादी कर अपना नाम फराह से बदलकर माही रखा।
यह मुस्लिम लड़की नमन मदान नाम के प्रेमी से ऋषिकेश के एक मंदिर में शादी की थी । वैसे शादी के बाद लड़की के परिजनों ने युवक पर बेटी को अगवा करने का आरोप लगाया था, जिसके बाद पुलिस दोनों की तलाश में जुटी थी। कुछ दिनों बाद पुलिस ने सर्विलांस के जरिए युवक और युवती को ढूंढ लिया है और मेरठ ले आई ।
पुलिस का कहना है कि युवती अपने घर नहीं लौटना चाहती है, क्योंकि उसे अपने परिवार से जान का खतरा सता रहा है। फिलहाल दोनों पुलिस सुरक्षा में जिंदगी बिता रहे हैं। दरअसल ,मेरठ के थाना नौचंदी इलाके में रहने वाले एक युवक ने 13 दिसंबर को शास्त्री नगर के नमन मदान नाम के युवक पर उसकी बहन फराह को बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। लेकिन इस बीच हिंदू जागरण मंच के लोगों ने नमन के अपरहण की आशंका जताते हुए नौचंदी थाने में हंगामा कर दिया।
पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि नमन मदान केक की दुकान चलाता था और उसका फराह के घर पर आना-जाना था। फराह और नमन के बीच करीब डेढ़ साल से दोस्ती थी। 13 दिसंबर को दोनों ने घर से जाकर ऋषिकेश के एक मंदिर में शादी कर ली। शादी के बाद फराह ने अपना नाम बदलकर माही रख लिया। इस बीच मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही पुलिस नमन और फराह की तलाश में जुटी थी।
पुलिस ने दोनों की लोकेशन ट्रेस की। पुलिस को दोनों ऋषिकेश के एक होटल में मिले। फराह ने पुलिस को बताया कि उसने नमन मदान के साथ ऋषिकेश के मंदिर में शादी कर ली है और अपना नाम बदलकर माही रख लिया ।
पुलिस ने बताया कि जब उससे अपने घरवालों के साथ जाने की बात कही गई तो वह तैयार नहीं हुई। पुलिस का कहना है कि माही अपने घरवालों के पास नहीं लौटना चाहती है, क्योंकि उसे परिवार से जान का खतरा है। ऐसा नहीं है कि ऐसे सिर्फ दो ही शादी हुई है इस तरह की कुछ और शादियां चर्चा में रही है
राजनीतिक चेहरा सचिन पायलट की शादी फारूक अब्दुल्ला की बेटी से हो या फिर बालीवुड कलाकार ऋतिक रोशन की शादी सुजैन खान से फिर सुनील दत्त और नरगिस, मनोज बाजपेई व आदित्य पंचोली की शादी। लेकिन अधिकतर मामले ऐसे है जिसमें मुस्लिम चेहरे ने हिंदू लड़की से शादी की है इनमें नेता मुख्तार अब्बास नकवी हो जाए शाहनवाज हुसैन या फिर बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान, सैफ अली खान और आमिर खान आदि आदि