आज सुप्रीम कोर्ट में न्यायधीश अरुण मिश्रा, आर.एफ.नरीमन और दीपक गुप्ता की पीठ ने CJI रंजन गोगोई पर लगे यौन शोषण आरोप पर सुनवाई करते हुए कहा..
१) यदि कोर्ट फिक्सर अपने हिसाब से न्यायपालिका से छेड़छाड़ करते रहे तो फिर न संस्थान बचेगा और न ही हम लोगों में से कोई और।
२) न्यायधीशों ने कहा, हम इसकी जांच करेंगे और मामले की तह तक जाएंगे।
३) पीठ ने CJI के खिलाफ साजिश का दावा करने वाले वकील उत्सव सिंह बैंस को गुरुवार सुबह तक शपथ पत्र दाखिल करने को कहा है।
४) पीठ ने कहा कि यौन शोषण के आरोपों की जांच इन-हाउस पैनल करेगा, लेकिन न्यायपालिका को नुकसान पहुंचाने के लिए की जा रही साजिश की अलग से जांच होनी चाहिए। इसके लिए SIT बनाकर मामले की जांच हो।
५) पीठ ने दिल्ली पुलिस आयुक्त, सीबीआई प्रमुख और आईबी डायरेक्टर को कोर्ट में उपस्थित होने का आदेश दिया।