विपुल रेगे। निर्देशक पुष्पेंद्र नाथ मिश्रा की ‘चूना’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। इस वेब सीरीज को औसत रिव्यूज़ मिल रहे हैं। जिम्मी शेरगिल और नामित दास जैसे कलाकारों की बेजोड़ अदाकारी ‘चूना’ को अभिनय के दृष्टिकोण से तो देखने लायक बना देती है। ‘नेता’ हिन्दी फिल्म उद्योग के लिए एक ऐसा ‘कंटेंट’ है, जो कभी एक्सपायर नहीं होता। इस भारत भूमि से बड़ी-बड़ी प्रजातियों का विनाश हो सकता है किन्तु ‘नेता’ नामक प्रजाति को विलुप्त करना लगभग असंभव है। ‘चूना’ का नेता ग्रह-नक्षत्रों की चाल पहचान कर अपनी चाल चलता है इसलिए अविनाशी हो गया है।
ओटीटी मंच : Netflix
पॉलिटिकल क्राइम थ्रिलर ‘चूना’ बाहुबली शुक्ला की कहानी कहती है। इसका बैकड्रॉप ज्योतिष है, इसलिए ये रोचक हो जाती है। ज्योतिष इसकी कहानी के साथ कदम से कदम मिलाकर चलता है। उत्तरप्रदेश का बाहुबली नेता अविनाश शुक्ला राज्य की सरकार गिराकर स्वयं मुख्यमंत्री बनना चाहता है। शुक्ला ज्योतिष को अपने काम में हथियार की तरह इस्तेमाल करता है और स्वयं भी बहुत बड़ा विद्वान है। शुक्ला ने अपनी महत्वाकांक्षा के लिए बहुत से लोगों का जीवन बर्बाद किया है। उनमे से कुछ लोग शुक्ला के लिए ग्रहों की टेढ़ी चाल बन जाते हैं।
ज्योतिष विद्या की बैकग्राउंड पर एक हाइस्ट कहानी देखना दिलचस्प है। शुक्ला के सताए लोग उसका 800 करोड़ चोरी करना चाहते हैं, जो चुनाव के लिए इकठ्ठा किया जा रहा है। आठ एपिसोड की ये सीरीज मनोरंजक है। ये आगे के एपिसोड देखने की दिलचस्पी बनाए रखती है। ‘नेता’ सदा से प्रासंगिक है इसलिए पब्लिक कनेक्ट हो जाती है और आजकल तो पब्लिक ‘नेताओं’ से परेशान हो चुकी है। बाहुबली शुक्ला देशज राजनीति का दर्पण कहा जा सकता है।
बहुत काइयाँ व अपने लक्ष्य के प्रति सचेत शुक्ला का किरदार जिम्मी शेरगिल ने निभाया है। अभिनय में परिपक्व हो चुके जिम्मी शो के विजेता सिद्ध हुए हैं। उनके किरदार के आगे यदि कोई खड़ा हो सका है, तो वह है ‘त्रिलोकी’ का किरदार। ये इंट्रेस्टिंग किरदार नलिन दास ने जीवंत किया है। ‘त्रिलोकी’ इस सीरीज़ में न होता, तो कोई रस ही न होता। त्रिलोकी एक ठग है, रुप बदलने में माहिर। ये पुताई वाले से लेकर अघोरी तक बन जाता है और सामने वाला पहचान भी नहीं पाता। निर्देशक ने कहानी को मनचाहा विस्तार दिया है। हर किरदार की कैरेक्टर बिल्डिंग कमाल की है।
इस वेब सीरीज में अभिनय पक्ष बड़ा ही मजबूत है। जिम्मी शेरगिल इस सौरमंडल के सूर्य के समान है, जिस पर त्रिलोकी का किरदार शनि की भांति मार करता है। इस वेब सीरीज ने एक और युवा अभिनेता इस इंडस्ट्री को दे दिया है। दिल्ली के आशिम गुलाटी ने सीरीज में अंसारी का किरदार निभाया है और निर्देशकों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। इस युवा अभिनेता में एक स्पार्क दिखाई देता है। अंसारी के प्रेमिका के किरदार में मोनिका पंवार ने अच्छा अभिनय दिखाया है।
चंदन राय भी एक उभरते हुए अभिनेता हैं। चंदन ने फिल्म में शुक्ला के साले बिष्णु की भूमिका निभाई है। 800 करोड़ की चोरी के दृश्य मनोरंजक है और हंसाते भी हैं। इस राजनीतिक थ्रिलर में खून के छींटे आपको अधिक नहीं मिलेंगे। फिल्म का मुख्य विलेन शुक्ला भी बड़े प्यारे अंदाज़ में पेश हुआ है। न्यूनतम रक्तपात होने के कारण फिल्म संतुलित रहती है और उसका ‘कॉमिक टच’ कायम रहता है। यदि आप राजनीतिक थ्रिलर देखने के शौक़ीन हैं तो ‘चूना’ नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
Is web series mein bhi kai bindu aise hain jisme Sanatan virodhi messages diye gaye hain.
Jaise Hare Tidde achhe swabhav ke hote hain. Vishwas patra hote hain. Brahman badmaash hota hai. Sanatani kanyaaon ko bas Hare Tiddon se prem hota hai. Atyaadi. Atyaadi.