अबकी “एकम्-सभा” परख लो
इस्तीफे से कुछ न होगा , सारे एक समान हैं ;
सौ में नब्बे पिछलग्गू हैं , उसके घटिया दरबान हैं ।
पूरी सरकार बदलना होगा , वरना यूँ ही मरना होगा ;
मौत का तांडव हर दिन होगा , निर्दोषों को मरना होगा ।
लगता है कोई एजेण्डा , भारत की बर्बादी का है ;
अब्राहमिक – एजेण्डा लगता , हिंदू की बर्बादी का है ।
इसी तरह मारे जाओगे , कब तक हिंदू न जागोगे ?
अच्छी सरकार बनानी होगी , कब तक डर करके भागोगे ?
हिंदू ! वोट को देना सीखो , अच्छी सरकार बनाना सीखो ;
सर्वश्रेष्ठ दल उदय हो चुका , सारे हिंदू ! उसको देखो ।
धर्म का सूरज उदय हो रहा,”एकम् सनातन भारत” दल है ;
सर्वश्रेष्ठ सिद्धांत है सातों , जिनमें निहित धर्म का बल है ।
केवल धर्म-सनातन ही अब , निर्दोषों को बचा सकता है ;
वरना अब्बासी-हिंदू का शासन,हिंदू का गला कटा सकता है
गला कटेगा , दंगे होंगे , आये दिन पथराव भी होगा ;
लूटमार हो , आग लगेगी , बलात्कार भी कितना होगा ?
धर्मांतरण का यही रास्ता , अब्राहमिक – एजेण्डा है ;
अब तक हिंदू समझ न पाया, खाता गोली – डण्डा है ।
अब्बासी-हिंदू एजेंट है किसका,अब्राहमिक ग्लोबल एजेण्डा
उन्हीं के कारण सत्ता पाया , चला रहा उनका एजेण्डा ।
शिक्षा , मीडिया , राजनीति में , भरे हुये अब्बासी – हिंदू ;
महाधूर्त – मक्कार हैं सारे , इनके दुश्मन केवल हिंदू ।
जागो हिंदू ! अब तो जागो , सदा सावधानी से रहना ;
रामायण,गीता,महाभारत,कम से कम किसी एक को पढ़ना
या संदीपदेव की बातें सुनना, इंडिया स्पीक्स डेली चैनल है;
ज्ञान-नेत्र तब खुल जायेंगे , मधु-किश्वर का भी चैनल है ।
हिंदू ! राजहंस बन जाओ , केवल सच्चा-मोती चुनना ;
सच्चा-मोती एकम्-सभा है,अबकी चुनाव में इसे ही चुनना।
आने वाला चुनाव का मौसम , सारे हिंदू ! तैयारी कर लो ;
सबको परखा बार-बार है,अबकी “एकम्-सभा” परख लो ।
जब तक अच्छी सरकार न होगी,हिंदू का कोई भला न होगा
दुर्घटना में मरना होगा , गजवायेहिंद भी सहना होगा ।
एकमात्र बस यही मार्ग है , पूर्ण – सुशासन पाने का ;
जंगलराज हटाने का व “राम-राज्य” को पाने का ।